Business News: नोकिया ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए Nokia G42 5G को लॉन्च किया है। कंपनी का न्यूली लॉन्च्ड 5G स्मार्टफोन खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर डील चल रही है तो फोन को 11 हजार से भी कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। वहीं इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर डील चल रही है तो फोन को 11 हजार से भी कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसी कड़ी में नोकिया ने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है।
नोकिया ने हाल ही में भारत में Nokia G42 5G को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 12,599 रुपये की कीमत के साथ आता है। हालाँकि, 5G स्मार्टफोन अपकमिंग अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान भारी डिस्काउंट पर उपलब्ध होगा। फोन को इस सेल में 600 रुपए की सीधी छूट के साथ बेचा जा रहा है।
Nokia G42 5G को 12,599 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन ग्राहक अपकमिंग अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान 5G स्मार्टफोन को 11,999 रुपये की रियायती कीमत पर खरीद पाएंगे। ग्राहक स्मार्टफोन को सो ग्रे और सो पर्पल कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। कंपनी ने जानकारी दी है कि बहुत जल्द Nokia G42 5G को 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया जा रहा है। जी हां, कंपनी ने फोन के लिए एक टीजर वीडियो भी शेयर किया है।
कब लॉन्च होगा नया वेरिएंट
नोकिया ने लेटेस्ट टीजर वीडियो में Nokia G42 5G के नए वेरिएंट को लाए जाने की जानकारी दी है। फोन का नया वेरिएंट कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसके लिए कंपनी नया अपडेट शेयर करेगी। फिलहाल टीजर वीडियो से सामने आया है कि फोन को Snapdragon 480+ 5G प्रोसेसर के साथ धमाकेदार एंट्री करेगा।
किन खूबियों के साथ आता है Nokia G42 5G
Experience speed and power with the Nokia G42 5G! Featuring 16GB RAM and 256GB Storage, it’s coming soon to a retail store near you. Stay tuned for more details.#NokiaG42_5G #Nokiaphones #Nokiasmartphones #MoveFast pic.twitter.com/acam5Qmv86
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) October 8, 2023
- प्रोसेसर- Snapdragon 480+ 5G प्रोसेसर
- डिस्प्ले- 6.56 इंच HD डिस्प्ले, 90Hz स्मूद रिफ्रेश रेट
- रैम और स्टोरेज- 11GB रैम (6GB RAM + 5GB वर्चुअल रैम) और 128GB स्टोरेज
- बैटरी- 20W फास्ट चार्जिंग फीचर और 5000mAh बैटरी
- कैमरा- 50MP+2MP+2MP बैक और 8MP फ्रंट
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। इसके अलावा, Nokia G42 5G IP52 रेटिंग रखता है, जो पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित करता है। स्मार्टफोन को पावर देने वाली 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 एमएएच की मजबूत बैटरी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.