इंदौर। हर साल दो नवरात्र मनाए जाते हैं। पहला नवरात्र चैत्र माह में और दूसरा नवरात्र, जिसे शारदीय नवरात्र भी कहा जाता है, आश्विन माह में मनाए जाते हैं। इस साल शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर, रविवार से शुरू हो रहे है। इस दौरान कई श्रद्धालु व्रत भी रखते हैं। ऐसे में व्रत के दौरान कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। कई बार जाने-अनजाने में हम कुछ ऐसी चीजों का सेवन कर जाते हैं, जिससे हमारा व्रत टूट जाता है और हमें पता भी नहीं चल पाता। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि शारदीय नवरात्र के दौरान व्रत में किन चीजों का सेवन करना चाहिए और किन चीजों का नहीं।
नवरात्र व्रत में करें इन चीजों का सेवन
- नवरात्र व्रत के दौरान फलों का सेवन किया जा सकता है।
- व्रत के दौरान सफेद नमक की जगह सेंधा नमक का प्रयोग करें।
- जीरा पाउडर, हरी इलायची, काली मिर्च पाउडर, दालचीनी, अजवाइन, लौंग और काली मिर्च का प्रयोग करें।
- व्रत में आप आलू, टमाटर, शकरकंद, अरबी, कद्दू, खीरा, कद्दू और पालक आदि का सेवन कर सकते हैं।
- आप व्रत में दूध, घी, दही, पनीर, दही और खोया का भी सेवन कर सकते हैं।
बिल्कुल भी न करें इन चीजों का सेवन
- व्रत के खाने में सफेद नमक का प्रयोग भूलकर भी न करें।
- गेहूं और चावल जैसे अनाज से दूर रहें।
- प्याज और लहसुन जैसे तामसिक भोजन से बचें।
- फलियां, दाल, चावल, आटा, मक्के का आटा और सूजी का सेवन न करें।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.