भारत ने एशियन गेम्स 2023 में किया अब तक का शानदार प्रदर्शन माई भारत-मेरा युवा भारत नाम की संस्था की घोषणा
नई दिल्ली। भारत ने एशियन गेम्स 2023 में अब तक के सबसे ज्यादा पदक जीते। भारत ने एशियन गेम्स 2023 में 107 पदक जीते हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पदक विजेताओं और एथलीटों को बधाई दी। 10 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने माई भारत-मेरा युवा भारत नाम की एक संस्था बनाने की घोषणा की।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने एशियन गेम्स में अब तक सबसे अधिक पदकर जीतकर लौटे हमारे पदक विजेताओं और एथलीटों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि माई भारत-मेरा युवा भारत नाम की संस्था बनाने का निर्णय लिया गया है। यह एक व्यापक संस्थागत तंत्र होगा, जिसके लिए अनुमति दी गई है।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “कल PM मोदी ने एशियन गेम्स में अब तक सबसे अधिक पदक जीतकर लौटे हमारे पदक विजेताओं और एथलीटों को बधाई दी… माई भारत – मेरा युवा भारत नामक एक संस्था बनाने का निर्णय लिया गया है। यह एक व्यापक संस्थागत तंत्र होगा जिसके लिए अनुमति दी… pic.twitter.com/iZx0gnQwZB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2023
31 अक्टूबर को देश को करेंगे समर्पित
अनुराग ठाकुर ने कहा कि माई भारत प्लेटफॉर्म पर देश के करोड़ों युवा जुड़कर भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाएंगे। माई भारत प्लेटफॉर्म पर युवा जुड़कर अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सकेंगे। माई भारत प्लेटफॉर्म को 31 अक्टूबर को देश को समर्पित कर दिया जाएगा। 31 अक्टूबर को लौहपुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती भी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.