जिले में चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने एसपी संतोष कुमार सिंह ने आदतन बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही रितेश निखारे उर्फ मैडी निवासी जरहाभाठा, संतोष साहू उर्फ डैनी निवासी सरकंडा मुरुम खदान के खिलाफ रासुका की कार्रवाई का प्रस्ताव कलेक्टर के पास भेजा है।
एसपी के प्रस्ताव पर कलेक्टर संजीव झा ने दोनों के खिलाफ रासूका के तहत कार्रवाई की है। वहीं, दयालबंद में रहने वाले ऋषभ पानीकर के खिलाफ छह महीने के लिए जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। इस दौरान उसे जांजगीर-चांपा, मुंगेली, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बलौदाबाजार जिले से भी बाहर रहने के लिए कहा गया है।
मैडी के खिलाफ 14 मामले लंबित
हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद मैडी 2009 से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ मारपीट, बलवा, हत्या का प्रयास, अपहरण करने और चक्काजाम कराने जैसे मामले जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज है। इसके अलावा जेल में भी मारपीट की घटना में शामिल रहा है। उसके खिलाफ 14 मामले लंबित है।
18 साल से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय डैनी
सरकंडा क्षेत्र के मुरुम खदान खमतराई में रहने वाला संतोष साहू उर्फ डैनी 1995 से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है। उसके खिलाफ मारपीट, हत्या, चोरी, लूट, जुआ एक्ट, गांजा और शराब बेचने समेत आर्म्स एक्ट, पास्को एक्ट के मामले हैं। आरोपित के खिलाफ 27 मामले लंबित है। उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ भी सरकंडा थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.