इस घटना के बाद से मां बेटी दोनों मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी। तुमला के थाना प्रभारी ने बताया कि 5 अक्टूबर को मां बेटी दोनों घर से निकलीं और घूमते हुए लावाकेरा होते हुए ओडिशा पहुंच गई। यहां सुंदरगढ़ में स्थानीय रहवासियों ने मां बेटी को सड़क में निर्वस्त्र हालत में घूमते हुए देखा और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी। इसी बीच रास्ते से गुजर रही सुंदरगढ़ की महिला विधायक कुसुम टेटे को घटना की जानकारी मिली। उन्होनें,गाड़ी से उतर कर दोनों महिलाओं को दुपट्टे से ढंक दिया। इस दौरान सुंदरगढ़ पुलिस की टीम भी घटना स्थल पहुंच गई। पुलिस ने महिला कर्मचारियों के सहयोग से दोनों पीड़ित महिलाओं को आस्था सेल्टर होम पहुंचाया। यहां पुलिस और सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने पीड़ित महिलाओं से पूछताछ करने का प्रयास किया। लेकिन मानसिक बीमारी से जूझ रही महिला कुछ भी नहीं बता पाई। सुंदरगढ़ के एसडीओपी हिमांशु भूषण बरूआ ने स्थानीय मिडिया को बताया कि मनोरोग चिकित्सकों की मदद से दोनों महिलाओं का इलाज कराया गया। उपचार के बाद मां की स्मृति वापस आने पर अपने घर का पता बताई। इसके बाद ओडिशा पुलिस ने उनके स्वजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी देते हुए उन्हें सुंदरगढ़ बुलाया। एसडीओपी बरूआ के अनुसार पीड़ितों का पुलिस,सामाजिक सुरक्षा विभाग और चिकित्सकों की उपस्थिति में काउंसिलिंग के बाद स्वजनों को सौंपा गया। ओडिशा पुलिस के एक अधिकारी स्वजनों के साथ पीड़िता को लेकर उनके घर तक पहुंचे थे।
एसपी डी रविशंकर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में अभी ओडिशा पुलिस से पूरी रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
वर्जन
छत्तीसगढ़ से भटक कर पहुंची महिलाओं का रेस्क्यू कर उनका मनोचिकित्सक से उपचार कराया गया है। आवश्यक कार्रवाई पूरी कर स्वजनों के साथ सुरक्षित घर पहुंचा दिया गया है।
हिमांशु भूषण बरूओ,एसडीओपी,सुंदरगढ़,ओडिशा।
तुमला थाना क्षेत्र से भटक कर ओडिशा पहुंच गई दो महिलाओं को सुंदरगढ़ पुलिस ने सुपुर्द किया है। मामले में ओडिशा पुलिस से पूरी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डी रविशंकर,एसपी,जशपुर,छत्तीसगढ़।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.