अहमदाबाद। क्रिकेट वनडे विश्व कप का आगाज आज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। यह भी कम रोचक नहीं है कि 2019 वनडे विश्व कप का अंत जहां हुआ था, वहीं से 2023 विश्व कप की शुरुआत होगी।
14 जुलाई 2019 को लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने न्यूजीलैंड को अधिक बाउंड्री मारने के आधार पर पहली बार विश्व कप ट्रॉफी जीती थी। 50-50 ओवर के बाद वह मैच टाई हुआ, जिसके बाद सुपर ओवर भी टाई रहा। ऐसे में आईसीसी के नियमों के अनुसार, इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया। तब से अब तक चार साल हो गए हैं।
NZvsENG Pitch Report
अहमदाबाद में काफी गर्मी है। यहां की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों की मददगार होती है। इंग्लैंड के पास बेहतरीन बल्लेबाजों की फौज है।
NZvsENG किसमें कितना दम
- इंग्लैंड के पास कप्तान जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, जानी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, डेविड मलान और जो रूट जैसे बल्लेबाज हैं।
- मोईन अली, क्रिस वोक्स और सैम कुर्रन के तौर पर उनके पास बेहतरीन हरफनमौला भी हैं।
- मार्क वुड के पास रफ्तार है, स्पिन का जिम्मा आदिल रशीद संभालेंगे।
- न्यूजीलैंड की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, इसलिए उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।
- पहले मुकाबले में केन विलियमसन और टिम साउदी के अनुभव की खलेगी।
- टीम 2015, 2019 वनडे विश्व कप और 2021 टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है।
- डेरिल मिशेल फॉर्म में हैं, ओपनर डेविड कानवे बेहतरीन हैं लेकिन लाथम की फॉर्म चिंता का विषय है।
वनडे विश्व कप रिकॉर्ड
- 1975: वेस्टइंडीज विजेता, ऑस्ट्रेलिया उपविजेता
- 1979: वेस्टइंडीज विजेता, इंग्लैंड उपविजेता
- 1983: भारत विजेता, वेस्टइंडीज उपविजेता
- 1987: आस्ट्रेलिया विजेता, इंग्लैंड उपविजेता
- 1992: पाकिस्तान विजेता, इंग्लैंड उपविजेता
- 1996: श्रीलंका विजेता, ऑस्ट्रेलिया उपविजेता
- 1999: ऑस्ट्रेलिया विजेता, पाकिस्तान उपविजेता
- 2003: ऑस्ट्रेलिया विजेता, भारत उपविजेता
- 2007: ऑस्ट्रेलिया विजेता, श्रीलंका उपविजेता
- 2011: भारत विजेता, श्रीलंका उपविजेता
- 2015: ऑस्ट्रेलिया विजेता, न्यूजीलैंड उपविजेता
- 2019: इंग्लैंड विजेता, न्यूजीलैंड उपविजेता
सर्वाधिक बार चैंपियन बनने वाली टीम
- ऑस्ट्रेलिया: 5
- भारत: 2
- वेस्टइंडीज: 2
- पाकिस्तान: 1
- श्रीलंका: 1
- इंग्लैंड: 1
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.