नई दिल्ली। शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘स्वदेश’ में काम कर चुकी खूबसूरत अभिनेत्री गायत्री जोशी के साथ इटली में सड़क हादसा हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, गायत्री जोशी पति विकास ओबेरॉय के साथ इटली की यात्रा पर थी। इस दौरान उनकी कार अन्य वाहनों और कैंपर वैन से टकरा गई। सड़क हादसे में गायत्री जोशी और उनके पति तो हालत ठीक हैं, लेकिन भयावह सड़क हादसे में एक स्विस दंपति की मौत हो गई है, जो दूसरी कार में सवार थे।
गायत्री जोशी ने खुद बताया अपना हाल
गायत्री जोशी ने फ्री प्रेस जर्नल से इस हादसे को लेकर बात करते हुए कन्फर्म किया कि वो और उनके पति पूरी तरह से ठीक हैं। यह सड़क हादसा इटली के सार्डिनिया में हुआ है, जहां कई कारों की आपस में टक्कर हो गई और बाद में फरारी में आग लग गई, जिसमें एक स्विस कपल की मौत हो गई। गायत्री ने बताया कि मैं और विकास इटली में है। यहां सार्डिनिया में हमारा एक्सीडेंट हो गया था, लेकिन ईश्वर की कृपा से हम दोनों बिल्कुल ठीक हैं।”
गायत्री ने बताया, कैसे हुआ था एक्सीडेंट
गायत्री जोशी ने बताया कि सड़क हादसे का मुख्य कारण कारों का एक-दूसरे को ओवरटेक करना है। यह हादसा तब हुआ जब एक लेम्बोर्गिनी और स्विस दंपति की फरारी एक साथ एक कैंपर वैन से आगे निकलने की कोशिश कर रही थी। इसी कारण कारों की टक्कर हो गई और फेरारी में आग लग गई, जबकि वैन पलट गई। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि यह सड़क हादसा सार्डिनिया सुपरकार टूर के दौरान हुआ है। इस टूर में तेउलाडा से ओलबिया तक लग्जरी कारों की परेड हुई थी। इस सड़क हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.