लंदन। ब्रिटेन के लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थक इकट्ठा हो गए हैं। वह उच्चायोग के बाहर बड़ी तादाद में प्रदर्शन कर रहे हैं। उच्चायोग की सुरक्षा के लिए बड़ी तादाद ब्रिटिश सुरक्षा बल मौके पर मौजूद है।
लंदर में अभी हाल ही में कई बार खालिस्तान समर्थक भारतीय उच्चायोग के बाहर इकट्ठा हो चुके हैं। जुलाई महीने में 30 से 40 खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया था। खालिस्तान समर्थकों ने बीते दिनों कई देशों में भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया था।
#WATCH ब्रिटेन: लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थक इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उच्चायोग के आसपास ब्रिटिश सुरक्षा बल मौजूद है। pic.twitter.com/6LUxS0Mqei
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2023
राजनयिकों को बनाया जा रहा निशाना
जून में खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद खालिस्तान समर्थक लगातार उग्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने निज्जर के खिलाफ वारंट जारी कर रखा था। एनआईए ने निज्जर पर इनाम भी घोषित कर रखा था। खालिस्तान समर्थक निज्जर की हत्या के लिए कनाडा के भारतीय राजनयिकों को दोषी मानते हैं। खालिस्तान समर्थक भारतीय राजनियकों को निशाना बना रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.