मंडला। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से पहले देश भर में चलाया गया स्वच्छता अभियान मंडला जिले के नैनपुर विकासखंड में मखौल बनकर रह गया। जहां इस अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाने से पहले नैनपुर बस स्टैंड क्षेत्र में कचरा फैलाया गया। बस स्टैंड में प्रतिदिन की तरह सफाई कर्मचारियों के द्वारा साफ सफाई की गई। इसके बाद 1 अक्टूबर के निर्धारित कार्यक्रम को गति देने के लिए अधिकारियों ने नगर पालिका के एक कर्मचारी को बाहरी क्षेत्र से कचरा लाकर फैलाने को कहा।
लोगों ने इसका वीडियो बनाया और इंटरनेटमीडिया में वायरल कर दिया
स्वच्छता अभियान के पावन अवसर पर नगर पालिका के कर्मचारी को बस स्टैंड परिसर में कचरा फैलाते देखकर स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाया और इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। इस घटना ने जिले के नैनपुर विकासखंड नगर पालिका क्षेत्र के स्वच्छता अभियान की पोल खोल दी और स्पष्ट हुआ कि स्वच्छता अभियान में जबरदस्त फोटो सेशन के लिए साफ-सुथरे बस स्टैंड में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना था।
संबंधित अधिकारियों ने मौन धारण कर रखा है
इस अप्रत्याशित घटना की पोल खुलते ही नगर पालिका के नोडल अधिकारी अभिलाष श्रीवास के द्वारा आनन फानन में बस स्टैंड की सफाई कराई गई और निर्धारित कार्यक्रम को स्थगित कर स्थान परिवर्तन किया गया। नगर के चकोर नदी के तट पर सफाई अभियान का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। हालांकि इस घटना पर सभी संबंधित अधिकारियों ने मौन धारण कर रखा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.