नए शिक्षा सत्र शुरू होने के बाद शासन ने स्वामी आत्मानंद स्कूल तिलकनगर में नर्सरी की पढ़ाई कराने की घोषणा की थी। विभागीय स्तर पर शिक्षिका समेत स्टाफ की भर्ती की तैयारी पूरी होने के बाद प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गई। केजी-1 व केजी -2 के 25-25 सीटों के लिए आवेदन मंगाए गए थे। केजी-1 में 23 आवेदन आए और केजी-2 के 25 सीटों के लिए 71 आवेदन आए।
जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक के निर्देशानुसार शनिवार को लाटरी सिस्टम से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गई। केजी-1 के 25 सीटों के लिए मात्र 27 आवेदन आए। इसमें चार अपात्र हो गए। इसके कारण यहां लाटरी नहीं निकाली गई और उपस्थित 23 बच्चों को दस्तावेज के आधार पर प्रवेश मिल गया। वहीं, केजी-2 के लिए 71 आवेदन आए। इसमें तीन आवेदन निरस्त हो गए। 68 आवेदन के लिए प्रवेश शुरू हुई।
लाटरी से निकलने वाले नाम के बच्चों को प्रवेश दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पालक अपने बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे थे। पूरी पारदर्शिता के साथ लाटरी निकाली गई। बच्चों का नाम निकलने के बाद पालकों ने खुशी मनाई। 0 कक्षाओं का कराया गया है रंगरोगन स्कूल शिक्षा विभाग ने नर्सरी कक्षाओं को पूरी तरह से रंग-रोगन करा दिया है। लाटरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद तुरंत प्रवेश दिया गया। इसके साथ ही अब पढ़ाई शुरू होगी।
महिला शिक्षक समेत अन्य स्टाफ की नियुक्ति हो चुकी है। शैक्षणिक सामग्री की खरीदारी भी हो चुकी है। बच्चों को पढ़ाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं है। जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने नियमित पढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.