भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व इंदौर संभाग के प्रभारी अधिवक्ता देवेंद्र सिंह यादव, जिला सह संयोजक विजय चौधरी और इंटरनेट मीडिया प्रभारी राहुल बिसेन ने थाना कोतवाली पहुंचकर भूरिया के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
ऐसे नेताओं पर हो उचित कार्रवाई
अधिवक्ता यादव ने शिकायत में बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दशकों से जनता को अपना परिवार मानकर योजनाओं के माध्यम से सेवा कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेता बौखलाहट में इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग राजनीतिक मर्यादा के खिलाफ है। कांग्रेस के इन नेताओं पर उचित कार्रवाई की जाए। भूरिया ने हरसूद की सभा में स्थानीय भाजपा विधायक और वन मंत्री विजय शाह के संबंध में भी अनर्गल व आपत्तिजनक बातें कहीं, इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.