भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 352/7 रन बनाए। टीम इंडिया को जीत के लिए 353 रनों की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मिशेल मार्श ने 96 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ 74 और मार्नस लाबुशेन 72 रन पर आउट हुए। वहीं, डेविड वार्नर के बल्ले से 56 रन निकले। भारत की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले।
ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत दी। डेविड वार्नर और मिशेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 78 रन जोड़े। वार्नर ने 34 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की सहायता से 56 रन बनाए। वहीं, मिशेल सेंचुरी से चूक गए। उन्होंने 84 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में मिशेल मार्श ने 13 चौके और 3 छक्के लगाए। मिशेल कुलदीप यादव की गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा को कैच थमा बैठे।
इसके बाद डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने टीम को संभाला। स्मिथ ने 61 बॉल पर 74 रनों बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया। स्टीव को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया। मार्नस लाबुशेन ने 58 गेंदों पर 9 चौकें की मदद से 72 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के अन्य बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा सके। इसलिए टीम 400 रन तक पहुंचने के चूक गई।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया
पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवैल, कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, तनवीर सेंघा, जोश हेजलवुड।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.