नकली सोने की बिस्किट बेचने वाले गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार, पहले भी किडनैपिंग की वारदात को दे चुके हैं अंजाम
सिंगरौली जिले की कोतवाली पुलिस ने नकली सोने की बिस्किट बेचने वाले गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पूर्व में भी यह लोग एक व्यक्ति को किडनैप करके दो लाख की फिरौती भी मांगी थी। देर रात घटना को अंजाम देने के लिए यह सभी आरोपी घूम रहे थे उसी दौरान कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से नकली सोने की बिस्किट सहित 62000 नगद भी जब्त किया है। हालांकि इन लोग के गिरोह का मुख्य मकसद नकली सोने को असली बता कर बेचना होता था। जिसका पुलिस ने पर्दाफाश कर सभी आरोपियों के खिलाफ मर्ग कायम कर आगे की जांच कर कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.