इस समय बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की ‘जवान’ शानदार कमाई कर रही है। अपने पहले दिन हाईएस्ट कलेक्शन कर इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। ‘जवान’ अब तक कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। भारत के साथ-साथ फिल्म विदेश में भी अपना कमाल दिखा रही है। ‘जवान’ को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जर्मनी में ‘जवान’ फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है। मलेशिया, अमेरिका और बाकी जगहों पर भी फिल्म ने का कलेक्शन हैरान कर देने वाला है। फिल्म ने 900 करोड़ का आंकड़ा पहले ही पार कर लिया था।
इतना रहा अब तक का टोटल कलेक्शन
वहीं, अब ‘जवान’ ने 950 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 17 दिनों में ही शाहरुख खान की इस फिल्म मे दुनियाभर में 953.97 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। किंग खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की तरफ से कमाई के इन आंकड़ों की जानकारी दी गई है। ‘जवान’ जिस तरह से लगातार कमाई कर रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि जल्द ही यह फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान एटली कुमार ने कहा था कि जवान फिल्म को वे ऑस्कर भेजना चाहते हैं, इसके लिए शाहरुख खान से बात करेंगे।
Let the celebrations continue ‘cuz there’s no stopping JAWAN! 🔥
Book your tickets now!https://t.co/B5xelUahHO
Watch #Jawan in cinemas – in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/VTvesOaIAa
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) September 23, 2023
जल्द ही 1000 करोड़ क्लब में शामिल होगी
इस फिल्म में शाहरुख के साथ-साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेतुपति भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म के साथ नयनतारा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। ‘जवान’ ने अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी मंगलवार को दुनियाभर में 883.68 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वर्किंग डेज पर फिल्म का कलेक्शन थोड़ा गिरा है। इसके बावजूद फिल्म ने 10 करोड़ के ऊपर का बिजनेस किया। ‘जवान’ ने अपनी रिलीज के 13 दिनों में देशभर में लगभग 507.88 करोड़ का नेट कलेक्शन किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.