नई दिल्ली। एक देश एक चुनाव को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता में बनी समिति की शनिवार को दिल्ली में पहली बैठक हुई। समिति की सभी सदस्यों ने इसमें सभी राजनीतिक दलों और हितधारकों से चर्चा करने और सुझाव लेने का फैसला लिया है।
ये हुए बैठक में शामिल
नई दिल्ली के जोधपुर हास्टल में हुई एक देश एक चुनाव को लेकर हुई बैठक में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता में हुई। इसमें गृहमंत्री अमित शाह, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गुलाम नबी आजाद सहित सभी सदस्य भी शामिल हुए।
इन मुद्दों पर बैठक में हुई चर्चा
एक देश एक चुनाव को लेकर बनाई गई समिति की बैठक में सभी दलों से इसको लेकर राय लेने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही देश का कोई भी दल इसको लेकर अपनी राय देना चाहता है तो उसे अपने सुझाव देने की अनुमति भी प्रदान की जाए।
एक देश एक चुनाव के लिए समिति किस तरह काम-काज को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। एक साथ चुनाव कराने के लिए सभी लोगों को सहमत करने के लिए उठे कई मुद्दों पर बात हुई। सभी मद्दों को तय कर उन पर काम शुरू होगा।
परिस्थितियों से निपटने पर की गई चर्चा
समिति ने इस मुद्दे पर भी चर्चा की कि एक साथ वोटिंग में क्या-क्या स्थिति बन सकती है। इसके साथ ही कहीं आए अविश्वास प्रस्ताव पर स्थिति क्या रहेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.