मोहाली। टीम इंडिया ने तीन मैचों के वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम क्रिकेट के टीनों फॉर्मट में में नंबर-1 बन गई है। भारत ICC की टी20 और टेस्ट रैंकिंग में पहले से टॉप पर थी। भारत दूसरी टीम है जिसने एक साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 रैंक हासिल की है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2018 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में हराया
भारत ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को 27 साल बाद हराया है। इससे पहले टीम को आखिरी बार 1996 में जीत मिली थी। मोहाली में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 276/10 रन बनाए। जवाब में उतरी टीम इंडिया ने 48.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
भारतीय टीम की पारी
शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों के बीच 142 रन की साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप को एडम जम्पा ने तोड़ा। गायकवाड़ को जम्पा ने LBW आउट किया। गिल ने वनडे करियर की 9वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 74 रनों की पारी खेली। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 49 गेंदों पर 50 रन बनाए।
No. 1 Test team ☑️
No. 1 ODI team ☑️
No. 1 T20I team ☑️#TeamIndia reigns supreme across all formats 👏👏 pic.twitter.com/rB5rUqK8iH
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श महज 4 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर स्लीप में शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हो गए। स्टीव स्मिथ 41 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शमी ने बोल्ड कर दिया। डेविड वॉर्नर 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें जडेजा ने शुभमन के हाथों कैच आउट कराया। मार्नस लाबुशेन 39 रन पर आर अश्विन का शिकार बने। उन्हें विकेटकीपर केएल राहुल ने स्टंप आउट किया। कैमरून ग्रीन 31 रन पर रनआउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह और सूर्याकुमार ने रनआउट किया। पारी की आखिरी गेंद पर एडम जम्पा ने 3 रन लेने की कोशिश की, लेकिन तीसरा रन लेने की कोशिश में एडम रन आउट हो गए। भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए। जसप्रीत, अश्विन और जडेजा को एक-एक सफलता मिली।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 ओवर में 276/10
डेविड वॉर्नर का 29वां अर्धशतक
डेविड वॉर्नर ने वनडे करियर में 29वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। डेविड 53 गेंद पर 98.11 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
टीम इंडिया
1 रुतुराज गायकवाड़, 2 शुभमन गिल, 3 श्रेयस अय्यर, 4 केएल राहुल, 5 ईशान किशन, 6 सूर्यकुमार यादव, 7 रविंद्र जडेजा, 8 आर अश्विन, 9 शार्दुल ठाकुर, 10 मोहम्मद शमी, 11 जसप्रीत बुमराह
बता दें, वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले दो मैचों में भारत के चार प्रमुख खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम पूरी ताकत के साथ सीरीज को खेलेगी।
ये 4 खिलाड़ी बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या शामिल नहीं हैं। चारों को आराम दिया गया है। इन मैचों में रोहित की जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे। रवींद्र जडेजा को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही स्पिनर आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह दी गई है।
पहले वनडे में नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े खिलाड़ी
पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम मिशेल स्टार्क और ग्लैन मैक्सवेल के बिना उतरेगी। स्टार्क, मैक्सवेल और कमिंस चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। ये तीनों खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में शामिल नहीं थे। स्टार्क कमर की चोट से उबर रहे हैं। वहीं, ग्लैन टखने में दर्द के कारण खेल से दूर थे। वो शुक्रवार को टीम के साथ जुड़ेंगे।
तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया की अलग टीम
तीसरे मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव खेलेंगे। अश्विन और वॉशिंटन तीसरे मैच में शामिल नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया टीम में दमदार खिलाड़ियों की वापसी
ऑस्ट्रेलिया टीम पूरी ताकत के साथ सीरीज खेलने उतरेगी। इस सीरीज के बाद वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा। आईसीसी ने टीम में आखिरी बदलाव करने का मौका 28 सितंबर तक दिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान पैट कमिंस संभालेंगे। ट्रैविस हेड को जगह नहीं मिली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में हेड को हाथ में चोट लग गई थी। उनकी जगह बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया टीम में ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड
कुल वनडे सीरीज- 14
ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज- 8
भारत ने जीती सीरीज- 6
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का रिकॉर्ड
कुल मैच-11
भारत ने जीते- 5
ऑस्ट्रेलिया ने जीते- 6
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच वेदर रिपोर्ट
शुक्रवार को होने वाले मैच में बारिश का खतरा है। मौसम विभाग ने चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में बारिश की संभावना जताई है। गरज और चमक के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है।
पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शमी, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।
कब और कहां खेले जाएंगे मैच
पहला वनडे- 22 सितंबर, मोहाली
दूसरा वनडे- 24 सितंबर, इंदौर
तीसरा वनडे- 27 सितंबर, राजकोट
तीनों मैच कितने बजे शुरू होंगे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे।
वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच को ऑनलाइन जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11
भारत
शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, बुमराह, सिराज, शमी।
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वार्नर, मिशल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ड्रीम11 फैंटेसी टीम
विकेटकीपर- केएल राहुल (उपकप्तान)
बल्लेबाज- शुभमन गिल, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ईशान किशन
ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा
गेंदबाज- मिशेल स्टार्क, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट बताती है कि यह बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मैच में ऐसी ही उम्मीद है। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में कुछ मदद मिल सकती है। हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है। पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होती जाती है।
बतौर कप्तान केएल राहुल फ्लॉप
केएल राहुल ने अब तक 7 वनडे मैचों में टीम का नेतृत्व किया है। एक बल्लेबाज के तौर पर राहुल के आंकड़े अच्छे नहीं हैं। उन्होंने बतौर कप्तान सात वनडे मुकाबलों में 115 रन बनाए हैं। इस दौरान औसत 19.16 का रहा, जबकि स्ट्राइक रेट 68.86 का था।
वनडे में कौन किस पर भारी, हेड टू हेड आंकड़ा
- सबसे ज्यादा जीत- ऑस्ट्रेलिया, 82 मैच
- सबसे ज्यादा किस खिलाड़ी ने खेले हैं मैच- सचिन तेंदुलकर
- सबसे बड़ा टोटल- ऑस्ट्रेलिया 389/4, 2020 सिडनी
- सबसे बड़ी जीत- 208 रन ऑस्ट्रेलिया, 2004
- सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर- रोहित शर्मा, 209 रन
- सबसे ज्यादा शतक- सचिन तेंदुलकर, 9
- सबसे ज्यादा अर्धशतक, सचिन तेंदुलकर, 15
- सबसे ज्यादा छक्के- रोहित शर्मा, 78
- सबसे ज्यादा विकेट- ब्रेट ली, 55
- सबसे ज्यादा विकेट सीरीज में- पैट कमिंस, 14
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.