बरेली: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब भव्य राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस के कंट्रोल रूम डॉयल 112 पर मंगवार को यह सूचना आई। फोन करने वाले शख्स ने 21 सितंबर को राम मंदिर को बम से उड़ा देने की धमकी दी। सूचना के बाद पुलिस और केंद्रीय एजेसियां जांच में जुट गई और आयोध्या में अलर्ट जारी कर दिया गया।
धमकी देने वाले नंबर को ट्रेस किया गया, तो नंबर बरेली का निकला। जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने बरेली पुलिस को कॉल कर धमकी देने वाले नंबर की जानकारी दी। जांच के दौरान पता चला कि मोबाईल नंबर बरेली के फतेहगंज पूर्वी के रहने वाले इटौरिया निवासी गिरीश के नाम पर दर्ज है। जिसके आधार पर एसओजी और सर्विलांस टीम रात में गिरीश के पर पहुंची।
जांच में पता चला की धमकी देने वाला बरेली के रहने वाले एक बच्चा है। बच्चे ने पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि मंगलवार को वह यूट्यूब पर वीडियो देख रहा था। इसी दौरान उसने एक वीडियो देखा, जिसमें यह संदेश दिया गया था कि 21 सितंबर को राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा। जिसके बाद बच्चे ने बताया कि पुलिस को इसकी सूचना करना चाहिए। सलिए बच्चे ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल किया था।
आपको बता दें कि बच्चे की उम्र 14 साल है। वह 8 वीं का छात्र है, पढ़ाई करने की वजह से उसने परिजनों से फोन लिया था। पुलिस की पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसने यू-टयूब वीडियो देखकर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.