बदमाशों का उन्होंने कुछ दूर पीछा किया और शोर मचाया, लेकिन इससे पहले कि बदमाश हाथ आते, वो तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल में फरार हो गए।
लालबर्रा। नईदुनिया न्यूज। जिले में चोर-लूटेरों के मन से पुलिस का खौफ अब इतना कम हो गया है कि बदमाश दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। रविवार को कोतवाली क्षेत्र में चार लाख से अधिक की चोरी का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि मंगलवार दोपहर एक दंपति के साथ लूट की घटना हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बघोली के उपसरपंच देवराम मेहरकर मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे सेंट्रल बैंक आए थे। उन्होंने बैंक से तीन लाख 40 हजार रुपये निकाले और अपनी पत्नी रामबती मेहरकर के साथ घर की ओर से जा रहे थे कि अचानक मोटरसाइकिल से दो बदमाश आए और उनका पैसों से भरा बैग छीनकर भाग गए। एकाएक हुई इस घटना से मेहरकर दंपत्ति कुछ देर के लिए सहम गए।
बदमाशों का उन्होंने कुछ दूर पीछा किया और शोर मचाया, लेकिन इससे पहले कि बदमाश हाथ आते, वो तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल में फरार हो गए। लूट की घटना करने वाले बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को प्राप्त हुआ। इसमें बाइक पर बैठा एक बदमाश नकाब पहने है तो बाइक चला रहे बदमाश के चेहरे पर कपड़ा नहीं है।
घटना के बाद से इलाके में सनसनी है। कोतवाली, नवेगांव, लालबर्रा सहित अन्य स्थानों में हो रही चोरी व लूट की घटनाओं से एक तरफ जहां लोग डरे हुए हैं, वहीं बढ़ती घटनाएं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और गश्त पर सवालिया निशान खड़ी कर रही है।
बघोली में लूट की घटना की जानकारी मिली है। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर बारीकी से मुआयना भी किया है। पति-पत्नी बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे थे, तभी दो बदमाश उनका बैग छीनकर भाग गए। सीसीटीवी कैमरे में बाइक से जाते वक्त उनका फुटेज मिला है। पुलिस हर पहलु की बारीकी से जांच कर रही है। फुटेज के आधार पर बदमाशों की पतासाजी की जा रही है। जल्द ही लूटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
शिवपूजन मिश्रा, प्रभारी, थाना लालबर्रा
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.