मेक्सिको के खगोल विज्ञान संस्थान के शोधार्थी जूलियट फिएरो ने कहा कि जानकारी सामने आई है। उससे किसी रिजल्ट पर नहीं पहुंच सकते। राष्ट्रीय स्वायत्त विश्वविद्यालय के भौतिकी संस्थान ने साफ किया है कि शोधकर्ताओं ने नमूनों की जांच नहीं की है। 2017 में एक कस्टमर द्वारा दिए गए त्वचा के नमूनों पर सिर्फ कार्बन परीक्षण किया था।
नासा ने जारी की एलियन से जुड़ी रिपोर्ट
इस बीच नासा ने एलियन से जुड़ी रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया कि उन्हें नहीं पता कि यूएफओ या यूएपी क्या होता है। यूएफओ के स्टडी के लिए नए वैज्ञानिक तकनीकों की जरूरत होगी।
कौन है जैमे मौसन?
जैमे मौसन यूएफओ और एलियन पर रिपोर्ट करते रहे हैं। उन्होंने 2017 में पांच एलियन ममी मिलने का दावा किया था, जो बाद में मानव बच्चे थे।
हाथ और पैरों में तीन-तीन अंगुलियां
मेक्सिको संसद में पेश किए गए कंकाल के हाथ और पैरों में तीन-तीन अंगुलियां हैं। खोपड़ी लंबी और हड्डियां हल्की हैं। संसद में किए गए एक्स-रे में इनके पेट में कैडमियम और ऑस्मियस जैसी धातु दिखी है।
रिटायर्ड मेजर ब्रुश का दावा
कुछ दिन पहले ही अमेरिकी रिटायर्ड मेजर डेविड ब्रुश ने दावा किया था कि अमेरिका के पास एलियन के सबूत हैं। जैमे मौसन जब मैक्सिकन सरकार और यूएस अधिकारियों को कंकाल दिखा रहे थे, तब डेविड वहां मौजूद थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.