टाइफाइड का लक्षण
बुखार का खतम ना होना या बार बार बुखार का आना, ठंड लगना , भूख कम लगना, पेट व सिर में दर्द, दस्त या कब्ज की शिकायत, मांस पेशियों में दर्द की शिकारूत टाइफाइड का लक्षण है।
रोकथाम के उपाय
टाइफाइड की रोकथाम के लिए हमेशा गरम खाना व गरम पानी ही पीए, ठंडे चीजों से दूर रहे , भोजन तैयार करने और खाने के लिए उपयोग की जाने वाली सतहों और बर्तनों को उपयोग से पहले और बाद में धोएं, अनुपचारित पानी न पीये या अनुपचारित पानी से बना खाना न खायें, बीमार हैं तो दूसरों के लिए भोजन न बनाएं, खाना बनाने या खाने से पहले और बाद में तथा बाथरूम जाने के बाद अपने हाथ को साबुन सेअच्छे से साफ करें।
”” आसपास क्षेत्र में टाइफाइड फैला है। यह बीमारी दूषित पानी पीने से होती है। ऐसी स्थिति में पानी उबाल कर पीयें। किसी भी तरह का लक्षण दिखने पर नजदीक के अस्पताल में इलाज कराएं।
अजमंबर सिंह सिसोदिया
बीएमओ, बम्हनीडीह
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.