बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। आमिर की बेटी आइरा खान अपने मंगेतर नूपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। आइरा की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वेडिंग डेट से लेकर वेन्यू तक सब कुछ फाइनल हो चुका है। आमिर जल्द ही ससुर बनने वाले हैं, जिसे लेकर वे काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि आइरा ने बीते साल नवंबर में अपने व्बाॅयफ्रेंड नूपुर से सगाई की थी। सगाई के फंक्शन को आमिर ने काफी प्राइवेट रखा था। मीडिया को भी आमिर ने फंक्शन की भनक तक नहीं लगने दी थी।
आइरा की शादी होगी काफी प्राइवेट
सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थीं। इन फोटोज में आमिर खान और उनके परिवार के सदस्य नजर आए थे। इस बार आमिर के घर में शादी का ग्रैंड फंक्शन होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आइरा खान और नुपूर शिखरे की शादी की डेट भी डिसाइड हो चुकी है। दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं। आइरा के एक करीबी के अनुसार, ये कपल 3 जनवरी को पहले कोर्ट मैरिज करेगा। इसके बाद दोनों रीति-रिवाजों से शादी करेंगे। कपल उदयपुर में एक ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान किया है। शादी का यह फंक्शन तीन दिनों तक चलेगा।
डेस्टिनेशन वेडिंग कर रही हैं आइरा
शादी के इन फंक्शन में परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल होंगे। आइरा की शादी के फंक्शन्स काफी प्राइवेट होने वाले हैं। इतना ही नहीं इस शादी में बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल नहीं होंगे। मीडिया को मिली जानकारी में यह बताया गया है कि आमिर खान अपनी बेटी की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। शादी की सभी तैयारियां आमिर खुद पर्सनली देख रहे हैं। बता दें कि आइरा, आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। वहीं, आमिर के होने वाले दामाद नूपुर शिखरे की बात करें, तो वे एक फिटनेस ट्रेनर हैं। आइरा और नूपुर की मुलाकात जिम ट्रेनिंग के दौरान हुई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.