नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी कंपनी Apple ने मंगलवार रात नए प्रॉडक्ट लॉन्च किए। कंपनी ने iPhone 15 के चार और वॉच के दो मॉडल पेश किए। Apple ने आईफोन और एयरपॉड्स के लिए USB-C सुविधा दी है। अब एक ही चार्जर से सभी डिवाइस चार्ज किए जा सकेंगे। iPhone में रोड साइड असिस्टेंट की सुविधा सैटेलाइट के जरिए मिलेगी। साथ ही एक्शन बटन को कस्टमाइज किया गया है। यूजर्स आईफोन 15 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग 15 सितंबर से कर सकते हैं। बाजार में 22 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
आइए आपको बताते हैं प्री-बुकिंग की पूरी प्रोसेस क्या है?
स्टेप 1- Apple की वेबसाइट में जाकर टॉप मेन्यू में क्लिक करें।
स्टेप 2- ड्रॉप-डाउन से आईफोन 15 या आईफोन 15 प्रो को सिलेक्ट करें।
स्टेप 3- अगर आपने iPhone 15 पर क्लिक किया है तो आपको iPhone 15 और iPhone 15 प्लस दिखाई देंगे। अगर iPhone 15 Pro को सिलेक्ट किया है तो आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मिलेंगे।
स्टेप 4- अब अपने पसंदीदा कलर चुने और नो ट्रेड के विकल्प का चयन करें।
स्टेप 5- अगर आप Accidental Damage Proctection चाहते हैं तो एपल केयर पर और नहीं तो एपलकेयर प्लस कवरेज को चुनें।
स्टेप 6- अब पेमेंट का ऑप्शन चुन लें।
iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन
आईफोन 15 में नॉइस कैंसिलेशन होगा। भीड़ में कितना शोर हो कॉल पर सुनाई नहीं देगा। मशीन लर्निंग के जरिए ऑटोमैटिक फोटो क्लिक कर सकेंगे। स्क्रीन सेरेमिक ग्लास शील्ड से लैस होगी। आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स में टाइटैनियम बॉडी का इस्तेमाल किया गया है।
भारत में iPhone 15 Series की कीमत
iPhone 15
128 जीबी- 79,900 रुपये
256 जीबी- 89,900 रुपये
512 जीबी- 1,09,900 रुपये
iPhone 15 Plus
128 जीबी- 89,900 रुपये
256 जीबी- 99,900 रुपये
512 जीबी- 1,19,900 रुपये
iPhone 15 Pro
128 जीबी- 1,34,900 रुपये
512 जीबी- 1,64,900 रुपये
1 टीबी- 1,84,900 रुपये
iPhone 15 Pro Max
256 जीबी- 1,59,900 रुपये
512 जीबी- 1,79,900 रुपये
1 टीबी- 1,99,900 रुपये
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.