यह कहा था उद्धव ठाकरे ने
जलगांव में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा। इसके उद्घाटन में देशभर से बड़ी संख्या में हिंदुओं पहुंचेंगे। इनके अयोध्या से वापस लौटने पर वे गोधरा कांड जैसा कुछ कर सकते हैं।
2002 में हुआ था गोधरा कांड
27 फरवरी 2002 को कारसेवक साबरमती एक्सप्रेस से अयोध्या से वापस आ रहे थे। इस दौरान गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन पर उन पर हमला हुआ था, इस दौरान ट्रेन के कोच में आग भी लगा दी गई थी। इस घटना में कई कारसेवकों की मौत हो गई थी। इस बड़ी घटना के बाद पूरे गुजरात में दंगे शुरू हो गए थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.