Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

दही के गोले, मशरूम और बाकरखानी के साथ स्वर्ण कलश मिठाई…सामने आया G20 के मेहमानों का डिनर मैन्यू

9

भारत मंडपम् में G20 के मेहमानों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से रात्रिभोज का आयोजन किया गया है। सभी देशों के नेता और प्रतिनिधि डिनर के लिए भारत मंडपम् पहुंच चुके हैं। राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने सभी नेताओं का स्वागत किया। वहीं, अब राष्ट्रपति द्वारा आयोजित डिनर का मैन्यू सामने आया है। भारत आए इन खास मेहमानों के लिए भारत मंडपम में ही खास डिनर का आयोजन किया गया है। इसमें शुद्ध शाकाहारी व्यंजन शामिल किए गए हैं। भारत मंडपम के लेवल 3 पर इस डिनर का आय़ोजन किया जा रहा है।

स्टार्टर
पात्रम ‘ताजी हवा का झोंका’
दही के गोले और भारतीय मसालेदार चटनी से सजे कंगनी श्रीअन्न (मिलेट) लीफ क्रिस्प (दूध, गेहूं और मेवा युक्त)

मेन कोर्स
वनवर्णम ‘मिट्टी के गुण’
ग्लेजड कॉरेस्ट मशरूम, कुटकी श्रीअन्न (मिलेट) क्रिस्प और करी पत्ते के साथ तैयार केरल काल चावल के साथ परोसे गए कटहल गैलेट (दूध और गेहूं युक्त)

इंडियन ब्रेड्स
मुंबई पाव
कलौंजी के स्वाद वाले मुलायम बन (दूध और गेहूं युक्त)
बाकरखानी
इलायची के स्वाद वाली मीठी रोटी

PunjabKesari

मिष्ठान
मधुरिमा ‘स्वर्ण कलश’
इलायची की खुशबू वाला सांवा का हलवा, अंजीर-आडू मुरब्बा और अंबेमोहर राइस क्रिस्प्स (दूध और श्रीअन्न, गेहूं और मेवा युक्त)

पेय पदार्थ
कश्मीरी कहवा, फिल्टर कॉफी और दार्जलिंग चाय
पान के स्वाद वाली चॉकलेट लीव्स

PunjabKesari

इसके अलावा भारत मंडपम के डिनर में शामिल विदेशी मेहमान पान का जायका भी लेते दिखेंगे

PunjabKesari

2500 स्टाफ ने की 180 लोगों के खाने की व्यवस्था
जानकारी के करीब 180 लोगों के खाने की व्यवस्था की गई है। इसमें सभी चीजों को श्रीअन्न यानी मिलेट से तैयार किया गया है। फाइव स्टार होटल के करीब 2500 स्टाफ ने ये खाना तैयार किया है। जिस वक्त डिनर चल रहा होगा, उस वक्त बड़ी स्क्रीन पर भारत वाद्य दर्शनम यानी Musical Journey of Bharat का प्रदर्शन किया जाएगा। डिनर हॉल में लगाए गए फूलों को बंगलुरू से मंगवाया गया है, जिनको कलकत्ता से आए कारीगरों ने सजाया है।

समिट के पहले दिन हुए दो सत्र
समिट के पहले दिन दो सत्रों को शामिल किया गया। पहले सत्र में वन अर्थ थीम पर चर्चा हुई। दूसरे सत्र में वन फैमिली पर चर्चा हुई। विश्व बंधुत्व के साथ विश्व शांति की बात हुई और इन्हीं दोनों कार्यक्रमों के बीच भारत के पीएम ने कई द्विपक्षीय बातचीत भी की। ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से पीएम मोदी की गर्मजोशी भरी मुलाकात रही। पीएम मोदी ने पीएम ऋषि सुनक को गले से लगाकर पास में बैठाया। दोनों देशों के साथ कारोबार के मुद्दे पर चर्चा हुई। इसके अलावा जापान के पीएम फुमियो किशिदा के साथ भी पीएम मोदी की द्विपक्षीय बातचीत हुई।

PunjabKesari

दिल्ली घोषणा पत्र पर सर्व सम्मति
G20 सम्मेलन के पहले दिन ही भारत ने दिल्ली घोषणा पत्र पर सर्व सम्मति बनाकर इतिहास रच दिया है। दिल्ली घोषणा पत्र के शत प्रतिशत बिंदुओं पर सभी देशों की पूर्ण सहमति प्राप्त हुई है। इसमें वैश्विक स्तर पर बदलाव के लिए 10 पॉइंट्स को शामिल किया गया है, जिन पर दुनिया के सबसे ताकतवर देशों ने सर्व सम्मति दे दी है। वहीं भारत की पहल पर पहली बार जी20 में 55 देशों वाले अफ्रीकन यूनियन को पूर्ण सदस्यता दे दी गई है। अब जी-20 जैसा मंच दुनिया का सबसे विशाल और समावेशी मंच हो गया है। दिल्ली घोषणा पत्र को भारत की बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.