भोपाल। पूरे देश में इंडिया बनाम भारत का विवाद छिड़ा हुआ है और इंडिया का नाम भारत रखने की बात हो रही है। जिसको लेकर पूरा विपक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ़ हो गया है। वहीं इंडिया वर्सेस भारत विवाद के बीच अब VHP विश्व हिंदू परिषद की एंट्री हो गई है। बता दें कि विश्व हिंदू परिषद नें एक नारा दे दिया है जो काफ़ी सुर्खियों में है। विश्व हिंदू परिषद ने India नहीं भारत कहो का नारा दिया है, नारा देकर कहा हैकि अगर इंडिया का नाम भारत रखा जाएगा तो विश्व हिंदू परिषद इसका स्वागत करेगा।
इंडिया बनाम भारत विवाद तबसे शुरू हुआ है जब विपक्ष गठबंधन ने अपना नाम इंडिया रख लिया था, इसके बाद से ही G20 राष्ट्रध्यक्षों और मंत्रियों को भेजे गए ऑफिशियल निमंत्रण पत्र पर इंडिया की जगह भारत लिखा एक पत्र सामने आया था, तब से ही विपक्षी दलों ने मोदी सरकार जमकर हमला बोला है। विपक्ष कई सवाल भी खड़े कर रहा है। विपक्ष का यह दावा है कि पहले जी 20 इन्विटेशन लेटर पर प्रेसिडेंट ऑफ रिपब्लिक ऑफ इंडिय़ा लिखा जाता था जिसे अब द प्रेजिडेंट ऑफ भारत कर दिया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.