महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंंद जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेका में खेत देखने गए ग्रामीणों पर भालुओं ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहां मौजूद ग्रामीणों के शोर शराबे से भालू मौके से भाग निकला। भालू के हमले से एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ है। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है, जहां उपचार जारी है।
वम अमले के अनुसार पिथौरा वन परिक्षेत्र के ग्राम टेका में जंगल से लगे खेत में फसल देखने दो व्यक्ति गए थे। तभी वहां उपस्थित भालूओं ने दोनों ग्रामीणों पर धावा बोल दिया। हमले में ग्रामीण राजकुमार भोई 43 निवासी टेका की मौत हो गई, जबकि बैसाखू बरिहा 42 वर्ष निवासी टेका गंभीर रूप से घायल हो गया।
शोर मचाने के बाद भाग निकले भालू
वहीं खेत में काम कर रहे अन्य लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर भालू मौके से भाग गए। 108 की सहायता से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा लाया गया। जहां घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
प्रत्यक्षदशियों की मानें तो एक भालू और दो शावक ने ग्रामीणों पर हमला किया है। पिथौरा वन विभाग के अनुसार उक्त घायल व्यक्ति को हजार रुपये और मृतक के आश्रित स्वजन को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.