Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

एशिया कप में नेपाल का भारत से मुकाबला

9

कैंडी। एशिया कप में नेपाला का मुकाबला आज भारत हो रहा है। टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। अब भारत के लिए यह मुकाबला अहम हो गया है। इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, कैंडी में सोमवार सुबह भी बारिश की आशंका है। सोमवार की सुबह बारिश की लगभग 60% आशंका जताई गई है। टॉस के समय भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे बारिश की 22% संभावना जताई गई थी, लेकिन उस समय धूप खिली थी।

मैच की दूसरी पारी में बारिश की संभावना 66% तक बढ़ जाती है। अगर नेपाल के खिलाफ भारत का अगला गेम बारिश के कारण धुल जाता है, तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अपने आप सुपर 4 में प्रवेश कर लेगी। इस स्थिति में टीम इंडिया के 2 अंक होंगे।

पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम अपनी शानदार बल्लेबाजी पिच के लिए जाना जाता है। तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है, जिससे स्टाइलिश स्ट्रोक-प्ले और आनंददायक बल्लेबाजी देखने को मिलती है। एक बार जब बल्लेबाज सेट हो जाते हैं, तो बड़े स्कोर बनाने में सफल रहते हैं। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, ट्रैक स्पिन गेंदबाजी के लिए अधिक अनुकूल होता जाता है। टॉस जीतने वाले कप्तान पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे और इन अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेंगे।

 रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

 कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), सोमपाल कामी, गुलशन झा, भीम शकरी, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजवंशी

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.