यदि आप भी अपने खास लोगों को शुभकामना देना चाहते हैं तो ये बधाई संदेश भेज सकते हैं।
तू गाय चराने वाला है।
श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा ,
एक मात स्वामी सखा हमारे ,
हे नाथ नारायण वासुदेवा।
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊँ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।।
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया !
कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
मक्खन का कटोरा,
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
चेहरे पर नटखट मुस्कान
गोपियों की वो है जान
यशोदा का है वो मान
वो है प्यारा कन्हैया
पूरे करता है अपने भक्तों का अरमान !
राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास !
राधा संग गोपियों की चाहत है कान्हा,
हमारे हृदय की विरासत है कान्हा !
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर
वह नंदलाला गोपाला है
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला
वो मुरली मनोहर आने वाला है
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.