बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान चार सालों के बाद फिल्मी जगत में वापसी कर रहे हैं। इसी साल एक्टर की फिल्म ‘पठान’ रिलीज हुई थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। वहीं, अब जल्द ही शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी बज बना हुआ है। फिल्म की अनाउंसमेंट से ही फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। 31 अगस्त को ‘जवान’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। टिकट काउंटर खुलते ही फिल्म की सारी बुकिंग फुल हो रही हैं।
‘जवान’ फिल्म को लेकर फैंस में आए दिन क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। इसी क्रेज को देखते हुए फिल्म मेकर्स ने दुनियाभर में एडवांस बुकिंग के लिए टिकट काउंटर खोल दिए थे। विदेश में इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अच्छी कमाई कर ली है। भारत में भी कुछ दिन पहले ही जवान फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई और यहां भी यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ रही है। रविवार को चंद घंटे में ही फिल्म के लाखों टिकट्स बिक गए। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार ओपनिंग डे के लिए इस फिल्म के टिकट्स लगातार बिक रहे हैं। रविवार को 12 बजे तक 20,3,300 टिकट बिक गए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.