नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के बीच टूर्नामेंट में टीम इंडिया को झटका लगा है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत लौट गए हैं। भारतीय टीम को अपना दूसरा मैच 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ खेलना है। इस मुकाबले में बुमराह उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि स्टार तेज गेंदबाज जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे। वो सुपर-4 के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। बताया जा रहा है कि जसप्रीत व्यक्तिगत कारणों से घर लौट रहे हैं।
चोट के बाद टीम में वापसी
चोट के बाद जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया में वापसी की है। बुमराह की इस साल मार्च में पीठ की सर्जरी हुई थी। तब से वह एनसीए में रिहैब पर थे। इसके बाद उन्हें आयरलैंड सीरीज के लिए टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था।
एशिया कप स्क्वॉड में मिला मौका
जसप्रीत बुमराह को फिर एशिया कप के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया। टीम इंडिया ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को खेला था, लेकिन बारिश कारण रद्द हो गया। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी।
शमी के कंधों पर होगी जिम्मेदारी
जसप्रीत बुमराह नेपाल के खिलाफ मैच के बाद टीम से जुड़ जाएंगे। नेपाल के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। शमी के अलावा सिराज और शार्दुल ठाकुर के कंधों पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.