नई दिल्ली। एक्टर आर माधवन भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) के नए अध्यक्ष होंगे। उन्हें एफटीआईआई के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। इससे पहले इस पद पर शेखर कपूर थे। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हाल ही में माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीता है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा कि आर माधवन को FTII और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई। मुझे यकीन है कि आपका अनुभव व मजबूत नैतिकता संस्थान को समृद्ध करेगी और सकारात्मक बदलाव लाएगी।
पिछले दिनों चर्चा में थे आर माधवन
आर माधवन पिछले दिनों काफी चर्चा में थे। वे पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में फ्रांस राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन द्वारा आयोजित डिनर पार्टी में शामिल हुए थे। यह डिनर 14 जुलाई को हुआ था। उस समय एक्टर ने सोशल मीडिया पर डिनर की कई फोटोज शेयर की थी।
रहना है तेरे दिल से किया बॉलीवुड में डेब्यू
आर माधवन ने 2001 में फिल्म रहना है तेरे दिल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। माधवन ने रंग दे बसंती, 3 इडियट्स, तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं, एफटीआईआई की स्थापना भारत सरकार द्वारा 1960 में पुणे के प्रभात स्टूडियो परिसर में की गई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.