ग्वालियर। शहर में कार और टू व्हीलर चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। हर रोज ऐसी घटनाएं सामने आती हैं। पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम है। पुलिस भलें ही चोरों को न रोक पाए, लेकिन तीन डिवाइस ऐसी हैं जो आपकी कार को चोरों से बचाएंगी। खास बात यह है- कम खर्च में ही आपकी कार चोरों से पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। कुछ हजार रुपयों के खर्च में ही यह डिवाइस कार में लगवाई जा सकती हैं। जानिए..कौन-सी हैं यह डिवाइस।
जीपीएस अब अधिकांश कारों में लगा होता है। इसे एसेसरीज के साथ लगवाया जाता है। अगर कार में जीपीएस लगा होता है तो कार चोरी होने के बाद भी आसानी से इसे ट्रैक किया जा सकता है। सिर्फ कार ही नहीं बल्कि अब टू व्हीलर में भी जीपीएस डिवाइस लगने लगी है। जीपीएस से अगर गाड़ी चोरी होती है तो इसके जरिये लोकेशन निकाली जा सकती है। अब जीपीएस डिवाइस एआइ से लैस आ रही है, जिसमें इंजन को बंद करने का सेंसर लगा है। जीपीएस की कीमत 10 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक है। अलग-अलग फीचर्स के साथ अलग-अलग जीपीएस उपलब्ध है।
पैडल लाक भी इसी तरह की डिवाइस है। इससे कार का एक्सीलेटर और ब्रेक लाक किया जा सकता है। जब आप गाड़ी घर के बाहर पार्क करें या फिर कहीं अन्य जगह। अगर आपकी कार में पैडल लाक है तो चोर अगर अंदर भी प्रवेश कर लेगा तो वह गाड़ी को आगे नहीं ले जा पाएगा।
गियर शिफ्ट लाक
पैडल लाक की तरह गियर शिफ्ट लाक का भी इस्तेमाल किया जाता है। गियर शिफ्ट लाक डिवाइस अगर कार में लगी होती है तो गियर को चेंज नहीं किया जा सकता। यह अब कई गाड़ियों में लगा आ रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.