रक्षाबंधन पर मोदी सरकार ने जनता को दी बड़ी राहत, 200 रुपये सस्ता मिलेगा LPG सिलेंडर, उज्जवला लाभार्थियों को 400 की छूट
रक्षा बंधन के त्योहार पर मोदी सरकार ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने घरेलू गैस (LPG) के दामों में बड़ी कटौती की है। अब घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता मिलेगा, जबकि उज्जवला लाभार्थियों के लिए 400 रुपये सस्ता सिलेंडर मिलेगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं को अब LPG सिलेंडर 200 रुपये सस्ता मिलेगा। इससे 33 करोड़ उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि उज्जवला लाभार्थियों को 400 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता मिलेगा। 75 लाख उज्जवला लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
विपक्ष उठाता रहा है सवाल
महंगाई को लेकर विपक्ष हमेशा से ही मोदी सरकार पर हमलावर रहा है। गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर कांग्रेस ने कई बार नरेंद्र मोदी के पिछले बयानों और स्मृति ईरानी पर तंज कसा है। विपक्ष का कहना है कि मोदी सरकार आम आदमी को लूटने का काम कर रही है।
पेट्रोल-डीजल को लेकर भी हो सकता है जल्द बड़ा ऐलान
देश में पेट्रोल डीजल की कीमतें कई महीनों से स्थिर हैं। कई राज्यों में पेट्रोल 100 के पार बिक रहा है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और इस साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मोदी सरकार जल्द ही तेल की कीमतों पर भी बड़ा फैसला ले सकती है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी कई मौकों पर कह चुके हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें बढ़ी हुई हैं। इसलिए सरकार के हाथ बंधे हुए हैं। बता दें कि मार्च के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुई हुआ है।
इन राज्यों में 100 के पार बिक रहा पेट्रोल
राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमतें 100 के पार हैं। जबकि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में पेट्रोल की कीमतें 96 रुपये के आसपास बनी हुई हैं। केंद्र सरकार ने तेल की कीमतों पर दो बार एक्साइज ड्यूटी घटाई है। केंद्र ने राज्य सरकारों से भी वैट कम कर आम आदमी को राहत देने की अपील की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.