स्थान–आगर मालवा
आगर मालवा जिला मुख्यालय पर स्थित नवजीवन हॉस्पिटल के प्रति लोगों का विश्वास
सर्व सुविधा और आधुनिकतम उपकरण से लेस नवजीवन हॉस्पिटल
24 घंटे विशेषज्ञ डॉक्टर्स की उपलब्धता
ज़िले वासियों के लिए 24 घंटे एंबुलेंस सेवा उपलब्ध
हॉस्पिटल के स्टाफ का व्यवहार मरीजों का विश्वास
एमपी एक्सप्रेस लाइव टीवी -आगर मालवा का नवजीवन हॉस्पिटल ज़िले के लोगों के लिए कारगर साबित हो रहा है। पहले जिन मरीजों को अपनी बीमारी के इलाज के लिए आगर जिले से अन्य शहर और राज्यों में जाना पड़ता था अब उन मरीजों के लिए नवजीवन हॉस्पिटल एक नई उम्मीद बन चुका है।
नवजीवन हॉस्पिटल पिछले दो साल से आगर ज़िले में अपनी स्वास्थ्य सेवा दे रहा है। अपनी उत्तम सेवा से नवजीवन हॉस्पिटल क्षेत्रवासियों के विश्वास पर खरा उतरा है। नवजीवन हॉस्पिटल ने कई गंभीर रोगियों का सफलता पूर्वक इलाज कर उन्हें एक नव जीवन दिया हैं। गंभीर बीमारियों से ले कर , हृदय रोग, जहर खूरानी, एक्सीडेंट केस, जटिल प्रसव , जटिल ओपरेशन इत्यादि मे भी नव जीवन हॉस्पिटल की टीम ने असाधरण परिणाम दिये हैं
Related Posts
पहले जिन मरीजों को गंभीर बीमारी के चलते बाहर जाना पड़ता था अब नवजीवन हॉस्पिटल इन मरीजों के लिए एक विकल्प के रूप में उभर कर सामने आया है।
नवजीवन हॉस्पिटल में ज़िले का सबसे बड़ा icu, आइसोलेशन icu और अत्याधुनिक सर्व सुविधा युक्त ऑपरेशन थियेटर उपलब्ध है।
नवजीवन हॉस्पिटल में स्वच्छता का ख़ास तौर पर ध्यान दिया जाता है। नवजीवन हॉस्पिटल आगर के अस्पतालों मे स्वछता की रेकिंग मे प्रथम स्थान पर है . यहां साफ सुधरा जनरल वार्ड, आकस्मिक चिकित्सा वार्ड से लेकर प्राइवेट डीलक्स एसी रूम भी अत्यंत किफायती दरों पर उपलब्ध है। नवजीवन हॉस्पिटल में 24 घंटे फार्मेसी, पैथोलॉजी की जाँच, डिजिटल x–ray ,सोनोग्राफी एवं एंबुलेंस 24 घंटे उपलब्ध है।
केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत डॉ गोपाल राव, हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा हड्डी रोगियों का पूरा इलाज, घुटनों और कूल्हों में जोड़ प्रत्यारोपण, यहां तक की रीड की हड्डी का ऑपरेशन भी नवजीवन हॉस्पिटल में बिल्कुल निशुल्क किये जा रहे है।
नवजीवन हॉस्पिटल का मेडिसिन विभाग एवं icu की टीम अतयंत् गभीर मरीजो के इलाज के लिए सक्षम है, साथ ही मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर सचिन रावल 24 घंटे हॉस्पिटल मे उपलब्ध हैं
महिला एवं प्रसूति में विशेषज्ञ डॉक्टर रीना परिहार का नाम उत्कृष्ट सेवा और व्यवहार एवं अनेकों लाभार्थियों का सफल ऑपरेशन कर विश्वास का पर्याय बन चुका है।
नव जीवन हॉस्पिटल मे सप्ताहिक विजिटिंग डॉक्टर्स मे , हृदय रोग विशेषज्ञ, यूरो सर्जन, स्पाईन सर्जन , नि:संतांता विशेषज्ञ, पेट एवं लिवर रोग विशेषज्ञ की सेवाएं भी उपलब्ध है.
गौरतलब है कि आगर ज़िले में नवजीवन सर्व सुविधा युक्त और आधुनिकतम उपकरण से लेस होकर किसी भी जटिल परिस्थिति में धैर्य पूर्वक सफल चिकित्सा सेवा द्वारा नगरवासियों का विश्वास अर्जित करने मे सफल रहा हैं.