अनूपपुर। जिले के 15 युवाओं का समूह गुजरात के राजकोट में एक निजी कंपनी में काम करने गया था। यहां कंपनी के मैनेजर व वाहन चालक ने चोरी का आरोप लगाकर व बंधक बनाकर मारपीट की, जिसमें चार युवकों को गंभीर चोट आई है।
श्रमिक संगठनों ने छुड़ाया
श्रमिक संगठन ने अनूपपुर के युवाओं को गुजरात से छुड़वाया। सभी मजदूर सोमवार की रात राजकोट से अनूपपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
स्क्रैप कापर चोरी का आरोप लगाया
जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से संतलाल कोल, सागर कोल, गोपी कोल, हरिओम राठौर, प्रेमलाल समेत 15 युवक राजकोट में कोर केबल प्राइवेट लिमिटेड में छह महीने पहले काम करने गए थे।
स्क्रैप चोरी का आरोप लगाया
संतलाल ने बताया कि कंपनी से 891 किलो स्क्रैप कापर चोरी हो गया। कंपनी ने एक कर्मचारी शंकर नामदेव से पूछताछ की और उसने बिना किसी सबूत के चार युवकों पर चोरी का आरोप लगा दिया।
केबल से की पिटाई
इसके बाद वाहन चालक धावल व मैनेजर दीपक ने चारों की केबल से जमकर पिटाई की, जिससे संतलाल व प्रेमलाल की पीठ में गंभीर चोट आई। मैनेजर ने 15 युवकों को बंधक बनाकर कंपनी के अंदर ही रखा और उनके आधार कार्ड व मोबाइल भी जब्त कर लिए।
श्रमिक संगठन ने पुलिस को दी सूचना
एक युवक ने चोरी की बात कबूली
स्थानीय पुलिस ने शंकर नामदेव से पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कुबूल कर बताया कि चोरी उसने की ही थी और चोरी का सामान बाहर फेंक दिया, लेकिन कोई उसे उठाकर ले गया। पीड़ित युवकों ने कंपनी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया, जिसके बाद उनके और कंपनी के बीच समझौता हो गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.