Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
महाराष्ट्र में बदल सकती है राजनीति की दिशा, इन 7 कारणों से एक साथ नजर आ सकते हैं राज और उद्धव ठाकरे सीलमपुर हत्याकांड: बच कैसे गया था कुनाल! वो बात जिसके बाद लेडी डॉन जिकरा पर सवार हुआ हत्या का भूत वो आधी हिंदू, आधी मियां…नाम रखा जाए ममता बेगम… BJP नेता विनय कटियार का हमला 62 की उम्र में शादी, दूसरे ही दिन दुल्हन ने कर दिया कांड; डेढ़ महीने से चक्कर काट रहे बुजुर्ग J-K: किश्तवाड़ में धंसी जमीन; 22 परिवारों को किया गया शिफ्ट, क्या ये है भूस्खलन का जिम्मेदार? भाभी से पड़ोसी का चल रहा था अफेयर, देवर को पता चला तो प्रेमी ने लगा दिया ठिकाने हमें धोखे से जहर खिलाया… मौत से पहले दंपत्ति ने भेजा वॉयस मैसेज, हैरान कर देगा ये डबल मर्डर केस गाजियाबाद: नाबालिग से टीचर ने दो साल तक किया हैवानियत, प्रेग्नेंट हुई तो अबॉर्शन भी कराया; ऐसे हुआ ख... जिस प्यार के लिए कराया लिंग परिवर्तन, उसी ने किन्नर के लिए छोड़ दिया साथ; लड़का से लड़की बने सन्नी क... सास को लेकर घर पहुंचा राहुल, गांव वालों ने खदेड़ा; पिता बोले- यहां क्यों आए?

सोढल रेलवे ट्रैक के नजदीक फैली सनसनी, मंजर देख सहमे लोग

3

जालंधर: टांडा फाटक से सोढल फाटक की तरफ जाती सड़क की बाईं साइड पर रेलवे ट्रैक की कुछ दूरी पर कुड़े के ढेर पर एक अधजला शव मिला है। आसपास के लोगों को जब अजीब सी बदबू आई तो उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। जैसे ही सूचना पुलिस को मिली तो जी.आर.पी. और थाना आठ की पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंच गई। शव को रजाई से लिपेट के फैंका गया था जिसके चलते मामला हत्या करके शव फैंकने से भी जोड़ा जा रहा है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

जिस जगह से शव मिला उसके दाईं तरफ प्रिंटिंग प्रैस, लोहे व स्टील के कारोबारी भी हैं जबकि रिहायशी इलाका भी नजदीक ही है। बुधवार की रात वहां आग भी लग गई थी लेकिन वीरवार सुबह के बाद धुएं के साथ-साथ आसपास के लोगों को अजीब सी बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर सर्च की तो पता लगा कि रजाई में एक शव पड़ा है जो गली सड़ी हालत में तो था ही लेकिन उस पर कीड़े भी रेंग रहे थे और काफी जल भी चुका था। शव की हालत ऐसी हो गई थी कि उसके शरीर पर कोई चोट का निशान भी नहीं मिल सका।

मौके पर पहुंचे थाना आठ के ए.एस.आई. संजय कुमार ने कहा कि मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या फिर कोई भी चीज नहीं मिली है जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को 72 घंटों के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। उधर ए.सी.पी. नॉर्थ आतीश भाटिया ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है कि उस व्यक्ति के साथ क्या हुआ और मौत के कारण क्या थे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद जो कुछ भी सामने आएगा उसके आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।

बीते शनिवार सफेद रंग की एक्टिवा सवारों को देखा गया था

उधर आसपास के लोगों की मानें तो बीते शनिवार को श्री हनुमान जयंती वाली रात करीब आठ बजे सफेद रंग के एक्टिवा पर सवार होकर आए दो युवकों को भारी भरकम चादर में लिपटा कुछ फैंकते देखा गया था। यह साफ है कि व्यक्ति की मौत या हत्या कहीं और हुई व शव को रेलवे ट्रैक के पास हादसा दिखाने के लिए रख दिया लेकिन यह अब जांच का हिस्सा है। बुधवार की रात अंधेरी के दौरान कूड़े में आग भी लग गई थी लेकिन जिस हिसाब से बॉडी गल सड़ चुकी है वह करीब पांच दिन पुरानी लग रही है। ए.सी.पी. आतीश भाटिया का कहना है कि वह सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.