Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
बेटी की शादी का अब क्या होगा? दामाद के साथ फरार हुई सास ने दिया ये जवाब छत्तीसगढ़ की PDS व्यवस्था सर्वश्रेष्ठ… CM साय ने सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ... वक्फ या कोई और… किसकी जमीन पर बना ताजमहल? इन दस्तावेजों में मिलता है विवरण दामाद के साथ भागने वाली सास का सामने आया पहला VIDEO, पति को लेकर किए हैरान करने वाले खुलासे लॉरेंस बिश्नोई छोड़िए, ब्रिटेन की जेल से यह शख्स रच रहा दुनिया को दहलाने की साजिश वक्फ कानून: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से क्यों की अंतरिम आदेश न देने की मांग? ये 3 पॉइंट बने वजह बेटे रुद्राक्ष को संभालें...', भाजपा संगठन ने दी विधायक गोलू शुक्ला को हिदायत Madhya Pradesh में मजाक बनी कानून व्यवस्था, कहीं धार्मिक जुलूस पर पथराव तो कहीं पुलिस पर हमला अब ऑनलाइन कर सकेंगे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का अभिषेक और पूजन दुविधा में मोहन सरकार, किसको-किसको बचाएं, एक के बाद एक गड़बड़ी

कुरान, कलम और कागज…NIA हेडक्वार्टर में कैद तहव्वुर राणा ने क्या-क्या मांगा?

3

मुंबई आतंकी हमलों के सरगना तहव्वुर राणा से NIA की पूछताछ लगातार जारी है. कल यानी शनिवार को दूसरे दिन की पूछताछ की गई. पहले दिन उससे तीन घंटे की पूछताछ की गई थी. इस दौरान आतंकी से कई सवाल पूछे गए. तहव्वुर इस समय एनआईए की कस्टडी में है. उसे नई दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एनआईए हेडक्वार्टर के अंदर एक हाई सिक्योरिटी वाले सेल में रखा गया है. उसकी सुरक्षा में चौबीसों घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. सेल में कैद राणा ने तीन चीजों की डिमांड की है.

कुरान, कलम और कागज की डिमांड

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, मुंबई आतंकी हमले की साजिश रचने वाले तहव्वुर राणा ने सेल के अंदर कुरान, कलम और कागज की डिमांड की है. अधिकारी ने बताया कि उसके साथ कोई विशेष व्यवहार नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह एक गिरफ्तार व्यक्ति के साथ व्यवहार किया जाता है, उसके साथ भी उसी तरह का व्यवहार किया जा रहा है. उसके रिक्वेस्ट पर उसे कुरान की एक प्रति प्रदान की गई है और एजेंसी मुख्यालय में उसे डेली पांच वक्त की नमाज अदा करते हुए देखा गया है.

NIA हेडक्वार्टर में कैद राणा पर कड़ी निगरानी

अधिकारी ने बताया कि राणा ने कुरान की एक कॉपी मांगी थी, जो हमने उपलब्ध कराई है. वह अपने सेल में पांच वक्त की नमाज अदा करता है जैसा कि देखा गया है. कुरान के अलावा राणा ने पेन और पेपर की भी मांग की जो उसे प्रदान किए गए हैं. हालांकि, कलम से वह खुद को नुकसान न पहुंचाए, उस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा उसने कोई और मांग नहीं की है.

18 दिनों की NIA कस्टडी में तहव्वुर राणा

राणा को हर दूसरे दिन अपने वकील से मिलने की अनुमति है और हर 48 घंटे में उसकी मेडिकल जांच की जाती है. राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद उसे 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में भेजा गया था. राणा गुरुवार शाम को अमेरिका से भारत आया था. उसे यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया है. उस पर मुंबई आतंकी हमले की साजिश का आरोप है. शुक्रवार सुबह उसे एनआईए मुख्यालय लाया गया. तब से जांच एजेंसी उससे (तहव्वुर राणा) लगातार पूछताछ कर रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.