Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
शहर में इस काम लगा पूरी तरह बैन, धारा लागू लुटेरों का आतंक, दिनदहाड़े प्रवासी मजदूरों पर की फायरिंग, इलाके में दहशत Punjab में पुलिस व गैंग*स्टरों में Encounter, चली ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में दहशत... शहर में सरेआम चल रहा ये धंधा, प्रशासन पर उठ रहे सवाल डिलीवरी के दौरान मां और बच्चे की मौत, परिजनों ने घेरा अस्पताल, भारी हंगामा पंजाब में क्रिकेट सट्टेबाजों का बोलबाला, पैसों के चक्कर में कहीं Firing तो कहीं .... पंजाब की केन्द्रीय जेल में बड़ी सेंध, सवालों के घेरे में अधिकारी, चैकिंग दौरान बरामद हुए ... सैनिकों पर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, जान आप भी रह जाएंगे हैरान पंजाब के इस इलाके में माहौल तनावपूर्ण, कार्रवाई करने पहुंची Police पर जानलेवा हमला कांग्रेस का बड़ा Action, इस नेता को AICC के सैक्रेटरी पद से हटाया

साली थी घर पर अकेली, देखते ही जीजा की डोल गई नियत… बंद कमरे में कर डाली ऐसी हरकत, पहुंचा जेल

6

बिहार के बेगूसराय में एक जीजा आया तो अपनी ससुराल में था. लेकिन यहां कुछ ऐसा कांड कर बैठा कि उसे जेल जाना पड़ गया. दरअसल, जीजा ने अपनी ही साली से रेप किया. साली ने यह बात परिजनों को बताई तो घर वालों ने थाने में तहरीर दी. पुलिस ने भी FIR दर्ज कर आरोपी के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया.

जानकारी के मुताबिक, खगड़िया जिला का रहने वाला उमा रंजन पासवान बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी ससुराल आया हुआ था. आरोप है उमा रंजन पासवान इसी दौरान पड़ोस की रहने वाली साली के घर में गया.

जीजा ने साली के साथ कियाा रेप

उमा रंजन पासवान ने अपनी साली को अकेला देखा तो उसकी नीयत डोल गई. वो साली को जबरन बगल के एक भूसा घर में ले गया. आरोप है कि इसके बाद जीजा ने साली के साथ रेप किया. इस दौरान साली ने जीजा को काफी रोका, लेकिन जीजा ने उसकी एक बात नहीं मानी. उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला.

घरवालों को बताई बात तो जीजा गिरफ्तार

घटना के बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने फिर घटना की लिखित शिकायत बलिया थाना में दर्ज कराई. मामला दर्ज करते ही पुलिस ने आरोपी जीजा उमा रंजन पासवान को ससुराल से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तारी के बाद आरोपी और पीड़िता को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. जहां बुधवार की देर शाम मेडिकल जांच कराया गया. जांच पड़ताल के बाद बुधवार की रात आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस कर रही मामले की जांच

एक पुलिस अधिकारी ने बताया- हमें सूचना मिली थी युवक ने घर में घुसकर एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की. घटनास्थल से साक्ष्य को एकत्रित किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दोनों का मेडिकल जांच बेगूसराय सदर अस्पताल में कराया गया है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.