जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के धनवंतरि नगर में एक चिकित्सक के सूने मकान में चोरों ने धावा बोला। जेवर और नकदी चुराकर भाग गए। वहीं माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित बर्फानी नगर में दो सूने घरों को चोरों ने निशाना बनाया। दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर से जेवर और नकदी पार कर दिए।
चिकित्सक के घर से जेवर और नकदी चुराकर भाग गए
पुलिस के अनुसार डा. पीयूष मिश्रा सपत्नीक धनवंतरि नगर में रहते है। उनकी पत्नी 23 मार्च को प्रयागराज गई थी। इस बीच डा. मिश्रा एक अप्रैल को एक प्रशिक्षण कार्यकम में सम्मिलित होने के लिए घर पर ताला लगाकर छिंदवाड़ा गए। घर में पेड़-पौधों को पानी देने के लिए घर की चाबी अपने मित्र डा. गौरव कुमार को सौंपकर गए थे।
चोर दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे
सूना घर और मौका पाकर चोर दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। आलमारी का ताला तोड़ा और अंदर रखे जेवर और 15 हजार रुपये नकदी चुरा लिए। मंगलवार को डा. गौरव ने घर ताला टूटा देखा को डा. पीयूष को सूचना दी। पीयूष के शहर वापस आने के बाद पुलिस में शिकायत पंजीबद्ध कराया गया है।
बर्फानी नगर में दो सूने घरों के ताले टूटे, चोरी
माढ़ोताल पुलिस के अनुसार बर्फानी नगर निवासी योगेंद्र पैगवार एक निजी अस्पताल में मैनेजर हैं। उनके ही घर के बाजू में अशोक नगर शासकीय आइटीआइ में पदस्थ प्रशिक्षण अधिकारी आकाश कुमार कश्यप का घर है। आकाश कुमार वर्तमान में अशोक नगर में ही रह रहे हैं। उनके घर में ताला लगा हुआ है। योगेंद्र 29 मार्च को स्वजन के साथ इंदौर गए थे। इस दौरान चोरों ने ताला तोड़कर सूने घर में प्रवेश किया। आलमारी में रखे जेवर, नकदी और कुछ अन्य मूल्यवान सामग्री चोरी करके ले गए। योगेंद्र मंगलवार को इंदौर से लौटे तो उन्हें घर का ताला टूटा मिला। शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला पंजीबद्ध कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.