देवास, हाटपीपल्या। आनलाइन सट्टे के जाल में फंसकर नगर के युवा व्यापारी द्वारा पिछले दिनों आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित को पकड़ लिया है। इसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से भेज दिया गया। व्यापारी की आत्महत्या के बाद यह मामला क्षेत्र ही नहीं पूरे जिले में चर्चाओं मेंं बना हुआ था। मामले में पांच आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
युवक की आत्महत्या के बाद से ही नगर में मोबाइल केसीनाे आनलाइन सट्टे से जुड़े आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लग गई थी। आरोपितों की तलाश में हाटपीपल्या के अलावा अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। धीरे-धीरे पांच आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गए लेकिन मुख्य आरोपित पकड़ में नहीं आ रहा था।
इसको लेकर व्यापारियों व आमजन में नाराजगी थी। पुलिस पर कार्रवाई का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था। आखिरकार मुख्य आरोपितों में शामिल एक आरोपित जाकिर पुत्र अयूब पठान को दबोचने में पुलिस को सफलता मिली। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित को कन्नौद क्षेत्र के सिया गांव से दबोचा गया है।
सोमवार को आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। मामले की जांच कर रहे एसआई प्रताप सिंह ने बताया कि मोबाइल सट्टा के आरोप में जांच के दौरान पुलिस के द्वारा रविवार शाम को मुखबिर की सूचना पर कन्नौद क्षेत्र के सिया गांव से दबिश देकर जाकिर पठान को गिरफ्तार किया गया। उधर नगर के व्यापारियों की मांग थी कि मुख्य आरोपित का पूरे नगर में जुलूस निकाला जाए। हालांकि पुलिस ने बजरंग चौराहे पर उसे कुछ देर के लिए पैदल चलाया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.