Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

सोना 2000 डालर के पार, इंदौर में दोनों धातुओं में तेजी जारी

10

इंदौर। अमेरिका में कमजोर सेल्स आंकड़ों से कीमती धातुओं को सपोर्ट मिल रहा है। दूसरी ओर कच्चे तेल में गिरावट आ रही है। दरअसल, आने वाले दिनों में कमजोर मांग का अनुमान इसकी वजह बन रहा है। इससे अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की सक्रियता और छोटे निवेशकों की सोने-चांदी में लेवाली बढ़ने लगी है।

इसके असर से कामेक्स पर सोना और चांदी की कीमतों में बढ़त जारी रही। बुधवार को कामेक्स पर 12 डालर बढ़कर 2000 डालर के पार 2006 डालर प्रति औंस और चांदी 13 सेंट बढ़कर 23.93 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। पिछले दो दिनों से सोने और चांदी के दाम लगातार बढ़ लिए हुए है।
बुधवार को इंदौर में सोना केडबरी 125 रुपये बढ़कर 62500 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 300 रुपये बढ़कर 73950 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। ज्वेलर्स का कहना है कि लगातार बढ़ते दामों की वजह से बाजार में वैवाहिक ग्राहकी रुक-रुककर आ रही है। अगर बाजार में कुछ करेक्शन आता है तो आगे मांग बढ़ने की संभावना है। कामेक्स सोना ऊपर में 2006 नीचे में 1995 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.93 नीचे में 23.73 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

Indore Sarafa Bazar: इंदौर सराफा बाजार के बंद भाव

सोना केडबरी रवा नकद में 62500 सोना (आरटीजीएस) 63150 सोना (91.60 कैरेट) 57845 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 62375 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 73950 चांदी टंच 74150 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 74700 रुपये प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 73650 रुपये पर बंद हुई थी।

Ujjain Sarafa Bazar: उज्जैन सराफा बाजार के बंद भाव

उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 62350, सोना रवा 62100, चांदी पाट 74500, चांदी टंच 74000, सिक्का 850 रुपये प्रति नग।

Ratlam Sarafa Bazar: रतलाम सराफा बाजार के बंद भाव

रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 74000, टंच 74100, सोना स्टैंडर्ड 63200, रवा 63150 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.