आमा नाला से भगतपुर मार्ग पर सड़क में पुलिया का निर्माण कार्य जारी है। जहां पर सुखदेव गोंड (21) ग्राम छोटी घोंदी निवासी, गोविंदा पिता चमरू सिंह गोंड (22) निवासी ग्राम हर्रानाल व प्रहलाद पिता तुलसी गोंड (23) ग्राम कोरका निवासी तीनों शनिवार को सुबह दस बजे गांव के लिए आ रहे थे। इसी दौरान घोगरा नाले के पुलिया के पास पहुंचते ही गोविंदा गोंड और प्रहलाद गोंड ने सुखदेव को शैंपू लेने के लिए दुकान भेज दिया। दोनों पुलिया के नीचे पत्थरों में चढ़ गए।
सुखदेव शैंपू लेकर आया तो उस जगह दोनों नहीं दिखे। सुखदेव ने आसपास तलाश किया। वह नहीं मिले तो घर जाकर स्वजनों को सूचना दी। शनिवार को देर शाम तक दोनों के स्वजनों ने ढूंढने का प्रयास किया। दोनों के नहीं मिलने पर बिठली पुलिस चौकी में सूचना दी।
दोनों युवकों का नहीं चल पाया पता
तीनों युवक शनिवार को पुलिया निर्माण कार्य से घर लौट रहे थे। इसी बीच घोगरा नाले के पुलिया के पास पत्थरों पर दो युवक चढ़कर सेल्फी लेते रहे होंगे। तीसरा उनके लिए शैंपू लेने गया था। दोनों पत्थर से गिरकर पानी के तेज बहाव में बह गए। एसडीईआरएफ व होमगार्ड की टीम के साथ की तलाशी की गई। शाम तक कहीं पता नहीं चल पाया। सोमवार को फिर से तलाश की जाएगी।
वीरेंद्र वरकड़े, थाना प्रभारी रूपझर।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.