सावन मेले में रिकाॅर्ड तोड़ भक्तों पर दयावान हुई ‘मां नैना देवी’, 200 किलो से ज्यादा सोना और इतने करोड़ नकद राशि का आया चढ़ावा
विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां नैना देवी मंदिर (हिमाचल प्रदेश) में सावन मेले के दौरान लाखों की संख्या में भक्तों ने नतमस्तक होकर मां के दरबार में हाजिरी लगाई।
श्री नैना देवी मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन धर्मपाल चौधरी, मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर और मंदिर के ट्रस्टी ओम • प्रकाश सिंगला ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि उनका मंडल लगभग पिछले 45 साल से अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मेले करवा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार करीब 4 लाख भक्त मां के दरबार में नतमस्तक हुए और माता रानी की पूजा-अर्चना की। इस दौरान भक्तों ने 1 करोड़ 35 लाख 57 हजार 439 रुपए नकद, 293 ग्राम सोना, 25 किलो 793 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी के साथ बड़ी संख्या में विदेश से आए भक्तों ने विदेशी मुद्रा भी मां के चरणों में भेंट की।
उन्होंने बताया कि इस बार लंगर वितरित करने के लिए जो विशेष रणनीति तैयार की गई थी, उसके चलते जहां एक तरफ सार्थक परिणाम देखने को मिले। वहीं, दूसरी तरफ लाखों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद के रूप में लंगर भी लगाया।
वहीं, चेयरमैन धर्मपाल चौधरी और मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि बुजुर्गों के साथ बच्चों के लिए भी इस बार विशेष अलग से प्रबंध किए गए थे। इसके चलते किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना देखने को नहीं मिली। इस अवसर पर राकेश गोयल, रमणीक जैन, रविंदर गुप्ता, राजिंदर शर्मा, भगवान दास, विशाल गर्ग, रश्मि विजन, पवन गोयल, संजीव जिंदल, अशोक मल्होत्रा, दुर्गेश सिंगला मौजूद थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.