नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के बयान के बाद भाजपा हमलावर हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मणिशंकर अय्यर के बयान पर कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधा है। पात्रा ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव आ रह हैं। मुकुट मणि (मणिशंकर अय्यर) फिर चमक गए हैं।
गांधी परिवार के अलावा किसी का प्रधानमंत्री बनना बर्दाश्त नहीं
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मणिशंकर अय्यर ने सिर्फ बात की बल्कि एक किताब भी लिखी। उन्होंने विशेष रूप से तीन पी पर बात की। परिवारवाद, पक्षपात और पाकिस्तान। उन्होंने कहा, ‘पीवी नरसिम्हा राव कांग्रेस से प्रधानमंत्री थे। जिस तरह के शब्द थे, उनके लिए जो इस्तेमाल किया गया है। उससे साफ पता चलता है कि गांधी परिवार के प्रवक्ता को गांधी परिवार के अलावा किसी और का पीएम बनना बर्दाश्त नहीं है।
भारत अपनी ताकत साबित कर चुका है
संबित पात्रा ने कहा कि मणिशंकर के जरिए कहा गया है पीवी नरसिम्हा कांग्रेस के नहीं, बल्कि बीजेपी के थे। उन्होंने कहा, ‘बुधवार का दिन बहुत बड़ा था। देश ने एक मील का पत्थर हासिल किया। चंद्रयान चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा। उसी वक्त मणिशंकर अय्यर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते है। वह कहते है कि भारत कभी विश्व गुरु नहीं बन सकता, क्योंकि पाकिस्तान को नजरअंदाज कर रहा है।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.