भोपाल। शहर में प्रतिदिन सांस्कृतिक, सामाजिक, कलात्मक, खेल, धार्मिक आदि गतिविधियों का सिलसिला चलता रहता है। बुधवार 23 अगस्त को भी शहर में अनेक ऐसी गतिविधियों का आयोजन होने जा रहा है, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी होगी।
पुस्तक लोकार्पण – दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय में न्यू भूमिका साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा आज शाम कहानी संग्रह ‘समीकरण अपने-अपने’ का लोकार्पण किया जा रहा है। इस कहानी संग्रह को वरिष्ठ कथाकार डा. अनीता सिंह चौहान ने लिखा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मप्र साहित्य अकादमी के निदेशक डा. विकास दवे एवं विशिष्ट अतिथि अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विवि के कुलपति प्रो. खेम सिंह डहेरिया होंगे। कार्यक्रम शाम छह बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में दर्शकों के लिए प्रवेश निश्शुल्क रहेगा।
हिंडोला उत्सव – पुराने शहर के लखेरापुरा स्थित श्रीजी मंदिर में हिंडोला उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें प्रभु श्रीनाथजी हरी-हरी डालियों से बने झूले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। समय – शाम साढ़े छह बजे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.