11 महीने के इंतजार के बाद वह समय आ गया है। जिसका हर भारतीय क्रिकेट फैंस को इंतजार था। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर घातक यॉर्कर की बरसात करते नजर आए हैं। आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तान बुमराह ने बुधवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। जहां वह बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते दिखाई दिए।
बीसीसीआई ने शेयर किया बुमराह का वीडियो
बीसीसीआई के आधिकारिक एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर आयरलैंड दौरे पर टीम टीमा का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह नेट्स पर अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आते हैं। वीडियो में बुमराह ने जोरदार बाउंसर और यॉर्कर गेंद फेंकी। इस वीडियो के कैप्शन पर क्रिकेट बोर्ड ने लिखा, ‘वह पल जिसका हम सभी इंतजार कर रहे थे।’
पिछले साल से खेल से दूर थे जसप्रीत
गौरतलब है कि पिछले साल पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण जसप्रीत बुमराह खेल से दूर हो गए थे। हालांकि एशिया कप 2023 से पहले उन्होंने फिटनेस हासिल कर ली है। डबलिन में होने वाली टी20 सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह की टीम वापसी होगी। साथ ही आयरलैंड दौरे पर टीम की कप्तानी करेंगे।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई।
टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलाने, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, बेन व्हाइट, थियो वान वूर्कोम और क्रेग यंग।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.