भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान सरकार के खिलाफ अपने ‘‘नहीं सहेगा राजस्थान” अभियान के तहत मंगलवार को यहां सचिवालय का घेराव करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सोमवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी। जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वे साढ़े चार साल ईमानदारी और जनता के प्रति जवाबदेही के साथ काम करते तो इस समय विकास कार्यों का शिलान्यास नहीं बल्कि उद्घाटन होता।
उन्होंने कहा कि जनता इनका चाल चरित्र समझ चुकी है, इसलिए कांग्रेस की विदाई तय है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से ढाई महीने पहले ही गहलोत सरकार सरकारी धन का दुरुपयोग कर ‘वोटों की फसल’ काटने की कोशिश कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.