Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
महाराष्ट्र में बदल सकती है राजनीति की दिशा, इन 7 कारणों से एक साथ नजर आ सकते हैं राज और उद्धव ठाकरे सीलमपुर हत्याकांड: बच कैसे गया था कुनाल! वो बात जिसके बाद लेडी डॉन जिकरा पर सवार हुआ हत्या का भूत वो आधी हिंदू, आधी मियां…नाम रखा जाए ममता बेगम… BJP नेता विनय कटियार का हमला 62 की उम्र में शादी, दूसरे ही दिन दुल्हन ने कर दिया कांड; डेढ़ महीने से चक्कर काट रहे बुजुर्ग J-K: किश्तवाड़ में धंसी जमीन; 22 परिवारों को किया गया शिफ्ट, क्या ये है भूस्खलन का जिम्मेदार? भाभी से पड़ोसी का चल रहा था अफेयर, देवर को पता चला तो प्रेमी ने लगा दिया ठिकाने हमें धोखे से जहर खिलाया… मौत से पहले दंपत्ति ने भेजा वॉयस मैसेज, हैरान कर देगा ये डबल मर्डर केस गाजियाबाद: नाबालिग से टीचर ने दो साल तक किया हैवानियत, प्रेग्नेंट हुई तो अबॉर्शन भी कराया; ऐसे हुआ ख... जिस प्यार के लिए कराया लिंग परिवर्तन, उसी ने किन्नर के लिए छोड़ दिया साथ; लड़का से लड़की बने सन्नी क... सास को लेकर घर पहुंचा राहुल, गांव वालों ने खदेड़ा; पिता बोले- यहां क्यों आए?

बड़वानी में बारिश और बांध से पानी छोड़े जाने के बाद बढ़ा नर्मदा का जलस्तर

15

बड़वानी। निमाड़ अंचल और ऊपरी कछार में तेज वर्षा और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ने से प्राचीन घाट राजघाट की सभी छत्रियां जलमग्न हो गई। वहीं तट पर स्थित राजघाट निर्माण समिति का कीर्तन भवन व दफ्तर भी आधा जलमग्न हो गया।

राजघाट पुराने पुल की रपट तक पहुंचा पान

एनवीडीए कार्यालय के अनुसार बांधों का पानी छोड़ने से राजघाट में नर्मदा का बेकवाटर लेवल 127.200 मीटर पर पहुंच गया। इससे अब पुराना पुल डूब की कगार पर पहुंच गया। शुक्रवार शाम तक राजघाट के पुराने पुल की रपट से पानी टकराने लगा। संभावना है कि आगामी 24 घंटे में पुल जलमग्न हो जाएगा। बैकवाटर बढ़ने से राजघाट से पूर्व नालों में पानी आने लगा हैं। और कुछ मीटर पानी बढ़ने की स्थिति में राजघाट टापू बनने लगेगा।

कीचड़ में गायब फुटपाथ, कैसे निकले राहगी

वर्षा के दौरान शहर के मुख्य अंजड़ मार्ग पर फुटपाथ की हालत खस्ताहाल हो गई है। दरअसल कारंजा के समीप कन्या स्कूल से लेकर डिपो के पास तक फुटपाथ का मार्ग किनारे कीचड़ पसरा हैं। ऐसे में फुटपाथ से निकलना मुश्किल होता हैं। थोड़ी सी बारिश में मार्ग के एक ओर गंदा पानी जमा हो जाता हैं। ऐसे में पैदल राहगीरों को लोगों को सड़क से होकर ही करना पड़ती है। जबकि मुख्य मार्ग होने से बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहनों की रेलमपेल रहती हैं। जबकि इस मार्ग पर नगर पालिका ने हाल ही में अस्थाई दुकान लगाने वालों पर सख्ती बरते हुए हटाया हैं। नागरिकों ने नगर पालिका से उक्त स्थान के फुटपाथ को दुरस्त करवाने की मांग की हैं।

जिले में बीते 24 घंटे में मात्र 1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान बड़वानी, पाटी, अंजड़, ठीकरी, पानसेमल सूखे रहे। जबकि राजपुर में 5, चाचरिया में 2, वरला में 1.2 और सेंधवा-निवाली में 1-1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जिले में इस वर्ष 1 जून से अब तक औसत वर्षा 239.1 मिमी हो चुकी हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में 340.7 मिमी पानी बरसा था।

वर्षा के थमते ही दोपहर बाद उमस व धूप से हुए हलाकान

दोपहर में वर्षा के थमते ही तेज धूप निकली और बादलों के नीचे उमस ने हलाकान कर दिया।वहीं मानसून कमजोर होने पर बीते पांच दिनों में दिन के तापमान में छह डिग्री बढ़ोतरी हुई हैं। जिला कृषि मौसम इकाई के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.4 और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि पांच दिन पूर्व अधिकतम तापमान 29.8 और न्यूनतम 25.8 डिग्री रहा था। बारिश थमने और धूप-बादलों की मौजूदगी से जनजीवन में उमस गर्मी हलकान करने लगी हैं।

मौसम केंद्र के प्रभारी रवींद्रसिंह सिकरवार ने बताया कि आगामी पांच दिनों में जिले में आसमान में मध्यम घने बादल रहने व तापमान सामान्य रहने व हल्की हवाओं के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। ऐसे में किसानों को चाहिए कि खेत में खड़ी फसल की सिंचाई रोक दें और आगामी दिनों में होने वाली वर्षा का लाभ लें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.