Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
त्योहारी सीजन पर मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 30 दिनों तक ड्रोन पर बैन पेशे से टीचर, पिता प्रिंसिपल… कौन हैं विकास यादव की 26 साल छोटी पत्नी हर्षिका यादव? भारत के खजाने में विदेशी पूंजी की बरसात, गोल्ड भंडार में भी हुआ इजाफा; कंगाल पाकिस्तान का ये रहा हाल सिर्फ एक क्लिक में घर बैठे जानें आधार कार्ड असली है या नकली! अपनाएं ये आसान स्टेप्स 7 सितंबर से पितृपक्ष शुरू, पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए, ऐसे करें सही विधि से जल अर्पण सेना का वो जवान, जिसने एशिया कप में टीम इंडिया को खून के आंसू रुलाए टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप को PM मोदी का पहला जवाब, क्या खत्म हो गई कड़वाहट? ट्रंप नहीं आएंगे तो मोदी भी नहीं जाएंगे, PM का US न जाना किस बात का संकेत? पाकिस्तान को 2012 में एशिया कप जिताने वाला गेंदबाज, जो अचानक गायब हो गया! Fitness Tips: 30 दिन में मिलेगी टोंड बॉडी, ट्रेनर के बताए इन पांच टिप्स को करें फॉलो

ग्वालियर: पुलिस को देख भागा आरोपी, छत से कूदते ही टूटे पैर… बोला- गिरने से नहीं टूटे, पुलिस ने तोड़ा

1

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फायरिंग के मामले में फरार आरोपी को पुलिस पकड़ने पहुंची तो पुलिस को देख आरोपी भागने की फिराक में छत से कूद गया. छत से कूदने ही आरोपी के दोनों पैर टूट गए. कूदने का CCTV फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. दरअसल पुरानी रंजिश के चलते चाचा-भतीजे ने मिलकर 27 जुलाई को गांव में मार-पीट और फायरिंग की थी. इसी को लेकर पुलिस उनकी तलाश कर रही थी.

मामला गिजौर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम भगेह का है. यहां के रहने वाले आशु तिवारी से गांव के ही चाचा मुरारी मुद्गल और भतीजा मुकुल मुद्गल का पुराना विवाद चल रहा है. मई 2025 के महीने में मुरारी मुद्गल का आशु तिवारी से विवाद हो गया था. इस विवाद के चलते चाचा भतीजे ने मिलकर उसके साथ मार-पीट कर दी थी.

मामले में पुलिस ने चाचा भतीजे के खिलाफ मार-पीट का मामला दर्ज किया था, लेकिन 27 जुलाई को एक बार फिर मुकुल मुद्गल का आशु तिवारी से आमना सामना हो गया. जहां मुकुल मुद्गल ने आशु तिवारी पर हवाई फायरिंग कर दी. इसकी शिकायत आशु तिवारी ने फिर से पुलिस से की तो पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जाच शुरू की तो वे दोनों फरार हो गए थे.

आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस

अब एक महीने के बाद पुलिस को सूचना मिली कि दोनों फरार चाचा भतीजे डबरा के शिक्षा कॉलोनी में छिपे बैठे हैं. इस सूचना पर पुलिस की टीम उन दोनों को पकड़ने के लिए शिक्षा कॉलोनी पर पहुंची. यहां पुलिस को आरोपी चाचा मुरारी और भतीजा मुकुल एक साथ खड़े हुए दिखाई दिए.

आरोपी छत से कूदा

पुलिस ने आरोपी मुरारी को पकड़ लिया, लेकिन भतीजा मुकुल भागने लगा और दूसरे के मकान में जा घुसा. इसके बाद वह छत पर जा पहुंचा और भागने के लिए छत से छलांग लगा दी. इस दौरान नीचे कूदने पर उसके दोनों पर टूट गए. पुलिस ने उसे घायल हालत में पकड़ लिया और इलाज के लिए जयारोग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया और फिर इस घटना की सूचना उसके परिवार वालों को दी.

परिजन ने पुलिस पर लगाया आरोप

घायल मुकुल मुदगल के परिवार वाले अस्पताल पहुंचे. यहां उसने परिवार वालों को बताया कि थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा उसके साथ बेरहमी से मार-पीट की गई है. इस वजह से उसका दोनों पैर टूटा है. इस बात को सुन परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया और पुलिस पर मार-पीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.

सच आया सामने

परिवार का झूठा आरोप ज्यादा देर तक नहीं चल सका. पुलिस ने घटना स्थल से CCTV कैमरे के फुटेज निकले तो उसमें आरोपी खुद कूदता हुआ नजर आया. इससे सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामले में पूछताछ कर फायरिंग में इस्तेमाल हथियार को बरामद करने का प्रयास कर रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.