छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार सुबह हर्रई थाना अंतर्गत बसूरिया गांव के पास बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में 25 से अधिक बाराती घायल बताए जा रहे हैं। जबकि 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं गम्भीर रूप से घायल 7 बारातियों को छिंदवाड़ा रेफर किया गया है। जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही सभी घायलों को एंबुलेंस और डायल 100 की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बारातियों से भरी बस करेली के तिनसरा आमगांव से अमरवाड़ा थाना अंतर्गत बाकी पंचायत के भुमकाढाना आई थी।
सुबह करीब 7:30 बजे के समय बस बारातियों को भरकर वापस लौट रही थी। इस दौरान बसुरिया के पास यह हादसा हो गया। हर्रई थाना प्रभारी ओमेश मार्को ने बताया कि बस में लगभग 40 बाराती सवार थे। फिलहाल बस का परमिट व फिटनेस चेक की जा रही हैं। वहीं 2 लोगों की मौत के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.